in

गाजा के नेत्जारिम से पीछे हट रही इजराइली सेना: यहां से घर लौट रहे फिलिस्तीनी नागरिक; सीजफायर में हुई थी डील Today World News

गाजा के नेत्जारिम से पीछे हट रही इजराइली सेना:  यहां से घर लौट रहे फिलिस्तीनी नागरिक; सीजफायर में हुई थी डील Today World News

[ad_1]

गाजा8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नेत्जारिम गलियारा उत्तरी गाजा को दक्षिणी गाजा से अलग करता है।

इजरायली सेना ने रविवार को सीजफायर समझौते के तहत गाजा के नेत्जारिम गलियारे से पीछे हटना शुरू कर दिया है। यह गलियारा उत्तरी गाजा को दक्षिणी गाजा से अलग करता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इजराइल ने इसका इस्तेमाल युद्ध के दौरान सैन्य क्षेत्र के तौर पर किया था।

19 जनवरी को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के साथ सीजफायर डील के दौरान इजराइल ने 6 किलोमीटर नेत्जारिम गलियारे से पीछे हटने पर सहमति जताई थी। इसके बाद से फिलिस्तीनी नागरिक नेत्जारिम को पार करके अपने घर लौट रहे हैं।

एक इजराइली अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर मीडिया से कहा क उन्हें इस इलाके में सैनिकों की आवाजाही को लेकर बात करने का अधिकार नहीं है। अभी यह भी नहीं पता है कि कितने सैनिक वापस लौट रहे हैं। हालांकि कई विस्थापित फिलिस्तीनी नागरिक नेत्जारिम पार कर गाजा लौट रहे हैं।

नेत्जारिम गलियारे से वापस गाजा लौटते फिलिस्तीनी नागरिक।

नेत्जारिम गलियारे से वापस गाजा लौटते फिलिस्तीनी नागरिक।

शनिवार को पांचवीं बार बंधकों की अदला बदली हुई

कल यानी शनिवार को हमास और इजराइल में पांचवी बार बंधकों की अदला बदली हुई है। हमास ने सीजफायर समझौते के तहत 3 इजराइली बंधकों को रिहा किया। वहीं इजराइल ने 183 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया।

समझौते के प्रभावी होने के बाद से अब तक कुल 16 इजराइली और 5 थाई बंधकों को रिहा किया जा चुका है।

शनिवार को हमास की कैद से छूटने के बाद इजराइली नागरिक।

शनिवार को हमास की कैद से छूटने के बाद इजराइली नागरिक।

सीजफायर पर बात करने दोहा जाएगा इजराइली प्रतिनिधिमंडल

इजराइली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के ऑफिस ने कहा कि अदला-बदली पूरी होने के बाद, युद्धविराम पर आगे की बातचीत के लिए एक इजरायली प्रतिनिधिमंडल कतर की राजधानी दोहा जाएगा।

तीन फेज में होगी बंधकों की अदला बदली

इजराइल और फिलिस्तीन के बीच कैदियों के अदला बदली यह डील 19 जनवरी से शुरू हुई है। यह डील तीन फेज में पूरी होगी। इसमें 42 दिन तक बंधकों की अदला-बदली की जाएगी।

पहला फेज:

  • 19 जनवरी से 1 मार्च तक गाजा में पूरी तरह से युद्धविराम रहेगा। हमास 33 इजराइली बंधकों को रिहा करेगा।

दूसरा फेजः

  • अगर पहले फेज के 16वें दिन, यानी 3 फरवरी तक सब कुछ ठीक रहा, तो दूसरे फेज की योजना पर बातचीत शुरू हो जाएगी।

तीसरा फेजः

  • इस डील के आखिरी फेज में गाजा को दोबारा बसाया जाएगा। इसमें 3 से 5 साल का समय लगेगा। हमास के कब्जे में मारे गए बंधकों के शव भी इजराइल को सौंपे जाएंगे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
गाजा के नेत्जारिम से पीछे हट रही इजराइली सेना: यहां से घर लौट रहे फिलिस्तीनी नागरिक; सीजफायर में हुई थी डील

Aim is to get as close as possible to Vidarbha’s total: TN coach Balaji Today Sports News

Aim is to get as close as possible to Vidarbha’s total: TN coach Balaji Today Sports News

नवजात बच्चे के लिए पूरा नहीं हो रहा है दूध तो ये हैं ऑप्शन, जानें किन चीजों का रखें ख्याल Health Updates

नवजात बच्चे के लिए पूरा नहीं हो रहा है दूध तो ये हैं ऑप्शन, जानें किन चीजों का रखें ख्याल Health Updates