in

इमरान खान ने फिर दिखाये तेवर, पाकिस्तान सरकार के साथ बातचीत की संभावना को किया खारिज – India TV Hindi Today World News

इमरान खान ने फिर दिखाये तेवर, पाकिस्तान सरकार के साथ बातचीत की संभावना को किया खारिज – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
इमरान खान, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री।

इस्लामाबाद: जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने शहबाज शरीफ की सरकार से बातचीत करने से इनकार कर दिया है। इससे सरकार और इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के के बीच सुलह की गुंजाइशें खत्म हो गई हैं। पीटीआई के नेता उमर अयूब खान ने पार्टी और सरकार के बीच बातचीत फिर से शुरू होने की संभावना से इनकार किया है। रविवार को मीडिया की एक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली।

नेशनल असेंबली में पीटीआई के नेता अयूब ने शनिवार को एक चैनल से कहा, ‘‘वार्ता का अध्याय अब बंद हो चुका है।’’ अयूब ने कहा कि राजनीतिक वार्ता केवल इच्छाओं पर आधारित नहीं है बल्कि इसके लिए दृढ़ प्रतिबद्धता की आवश्यकता होती है और सरकार ऐसा प्रदर्शित करने में विफल रही। गठबंधन सरकार के वार्ता के दृष्टिकोण की निंदा करते हुए वरिष्ठ पीटीआई नेता ने कहा कि उनकी पार्टी की समिति ने सद्भावना के साथ चर्चा शुरू की थी। उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, दूसरे पक्ष ने न तो सद्भावना दिखाई और न ही इच्छाशक्ति, जिससे गतिरोध पैदा हुआ।

नौ मई के दंगों पर न्यायिक आयोग बनाने की मांग

’’ अयूब की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब पीटीआई और सरकार के बीच वार्ता ठप पड़ गई है, जो महीनों के बढ़े हुए राजनीतिक तनाव के बाद दिसंबर के अंत में शुरू हुई थी। पीटीआई ने नौ मई के दंगों और नवंबर 2024 के विरोध प्रदर्शनों की जांच के लिए न्यायिक आयोग बनाने में सरकार की विफलता का हवाला देते हुए चौथे दौर की वार्ता में भाग लेने से इनकार कर दिया है। (भाषा) 

यह भी पढ़ें

“ऑपरेशन डेविल हंट” में बांग्लादेश में गिरफ्तार हुए 40 लोग, जानें पूरा मामला




गाजा से अचानक लौटने लगी इजरायल की सेना, जानें क्या है वजह

 

Latest World News



[ad_2]
इमरान खान ने फिर दिखाये तेवर, पाकिस्तान सरकार के साथ बातचीत की संभावना को किया खारिज – India TV Hindi

रात को खाने के साथ सलाद में नहीं होनी चाहिए ये चीजें, आपके लिए हो सकती हैं खतरनाक Health Updates

रात को खाने के साथ सलाद में नहीं होनी चाहिए ये चीजें, आपके लिए हो सकती हैं खतरनाक Health Updates

ByteDance का नया AI टूल! एक फोटो से बन जाएगी रियल जैसी वीडियो, जानें डिटेल्स Today Tech News

ByteDance का नया AI टूल! एक फोटो से बन जाएगी रियल जैसी वीडियो, जानें डिटेल्स Today Tech News