in

Haryana: दादरी मं मुठभेड़ के बाद भैंस चोर गिरोह के पांच गुर्गे काबू, दोनों तरफ से हुए 16 राउंड फायर Latest Haryana News

Haryana: दादरी मं मुठभेड़ के बाद भैंस चोर गिरोह के पांच गुर्गे काबू, दोनों तरफ से हुए 16 राउंड फायर  Latest Haryana News

[ad_1]


पिकअप
– फोटो : संवाद

विस्तार


दादरी, महेंद्रगढ़ और भिवानी जिले में सक्रिय भैंस चोर गिरोह की शुक्रवार रात दादरी पुलिस टीम के साथ मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से 16 राउंड फायर हुए और पुलिस टीमों ने आरोपियों के वाहन के चारों टायर पंक्चर कर पांच लोगों को काबू कर लिया। सभी आरोपी उत्तर-प्रदेश के रहने वाले हैं और उनसे एक देसी पिस्तौल बरामद हुई है। आरोपियों के खिलाफ दादरी सीआईए प्रभारी की तहरीर पर भिवानी सदर थाना में केस दर्ज किया गया है।

Trending Videos

दादरी डीएसपी दिनेश यादव ने शनिवार दोपहर प्रेसवार्ता कर पशु चोर गिरोह के पांच गुर्गाें को मुठभेड़ के बाद काबू करने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि दादरी जिले में पिछले करीब सवा माह से भैंस चोर गिरोह सक्रिय था। जिला पुलिस ने गिरोह की लोकेशन का पता लगाने के लिए मुखबरी नेटवर्क को एक्टिव किया जबकि साइबर सैल की मदद भी ली।

शुक्रवार रात दादरी पुलिस को सूचना मिली कि उत्तर-प्रदेश निवासी भैंस चोर गिरोह दादरी की तरफ आ रहा है। इस आधार पर पांच टीमें गठित कर बौंदकलां नहर पुल पर नाकाबंदी की गई। कुछ देर बाद खेरड़ी मोड़ की तरफ से यूपी रजिस्ट्रेशन नंबर की पिकअप आई और नाकाबंदी देखकर चालक वापस खेरड़ी मोड़ की तरफ पिकअप भगा ले गया। इसके बाद पुलिस टीमों ने पीछा किया तो पिकअप सवारों की तरफ से पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। गनीमत रही गोली अगले शीशे में लगने के बाद भी किसी जवान को नहीं लगी। वहीं, पिकअप सवार चोर गिरोह ने अपना वाहन भिवानी की तरफ मोड़ दिया। वहीं, दादरी पुलिस ने भिवानी जिले की खरक चौकी पुलिस को इसकी जानकारी देकर नाकाबंदी कराई।

पुलिस के दो वाहनों को मारी टक्कर, तीन जवान घायल

चोर गिरोह ने खरक पुलिस चौकी की नाकाबंदी देखकर यू-टर्न लेकर फिर से वाहन रोहतक की तरफ घुमा दिया। इतना ही नहीं पीछा कर रही दादरी पुलिस टीम के दो वाहनों को पिकअप से टक्कर मारी गई। इसके चलते दोनों पुलिस वाहनों में सवार बौंदकलां एसएचओ सतबीर, पीएसआई विशाल और हेड कांस्टेबल रोहित घायल हो गए।

खरक चौकी पुलिस के वाले किए आरोपी

दादरी पुलिस टीमों ने 15 राउंड फायर कर आरोपियों की पिकअप के चारों टायर पंक्चर कर दिए। इसके बाद उसमें सवार उत्तद-प्रदेश के बुलंदशहर के गांव बरतौली निवासी राजू,रिहान, पेटू, बाबा और आशान को काबू कर लिया गया। उनके खिलाफ भिवानी सदर थाने में केस दर्ज हुआ है।

[ad_2]
Haryana: दादरी मं मुठभेड़ के बाद भैंस चोर गिरोह के पांच गुर्गे काबू, दोनों तरफ से हुए 16 राउंड फायर

Jind News: विद्यार्थियों को निशुल्क मिलेगा इंटर्नशिप और कौशल विकास पाठ्यक्रम  haryanacircle.com

Jind News: विद्यार्थियों को निशुल्क मिलेगा इंटर्नशिप और कौशल विकास पाठ्यक्रम haryanacircle.com

Hisar News: हर महीने के तीसरे शुक्रवार को वृद्धों की जांच के लिए लगेगा शिविर, आयुष्मान कार्ड भी बनेंगे  Latest Haryana News

Hisar News: हर महीने के तीसरे शुक्रवार को वृद्धों की जांच के लिए लगेगा शिविर, आयुष्मान कार्ड भी बनेंगे Latest Haryana News