[ad_1]
Share Market: सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 6 के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में पिछले हफ्ते कुल मिलाकर 1,18,151.75 करोड़ रुपये की बढ़त हुई थी. इनमें सबसे ज्यादा फायदा HDFC Bank और भारती एयरटेल को हुआ. पिछले सप्ताह बीएसई बेंचमार्क 354.23 अंक या 0.45 परसेंट तक चढ़ा, वहीं निफ्टी 77.8 अंक या 0.33 परसेंट ऊपर गया.
इन्हें हुआ फायदा और घाटे में रहीं ये कंपनियां
इन दस कंपनियों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस और बजाज फाइनेंस को फायदा हुआ, वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी के मार्केट कैप में गिरावट आई. इन चारों कंपनियों को कुल मिलाकर 1.15 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.
इन कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैपिटल
बीते सप्ताह एचडीएफसी का मार्केट कैप 32,639.98 करोड़ रुपये बढ़कर 13,25,090.58 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, वहीं भारती एयरटेल ने अपने मार्केट कैप में 31,003.44 रुपये जोड़े, जिससे इसका वैल्यूएशन 9,56,205.34 करोड़ रुपये हो गया. इसी तरह से बजाज फाइनेंस का मार्केट कैपिटल 29,032.08 करोड़ रुपये बढ़कर 5,24,312.82 करोड़ रुपये और इंफोसिस का 21,114.32 करोड़ रुपये बढ़कर 7,90,074.08 करोड़ रुपये हो गया.
2,977.12 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटल 17,14,348.66 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैपिटल 1,384.81 करोड़ रुपये बढ़कर 8,87,632.56 करोड़ रुपये हो गया. इसके विपरीत आईटीसी का वैल्यूएशन 39,474.45 करोड़ रुपये घटकर 5,39,129.60 करोड़ रुपये रह गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर का भी मार्केट कैपिटल 33,704.89 करोड़ रुपये घटकर 5,55,361.14 करोड़ रुपये रह गया.

डोमेस्टिक कंपनियों में इन्हें हुआ सबसे ज्यादा प्रॉफिट
इसी लिस्ट में भारतीय स्टेट बैंक भी शामिल है, जिसका एमकैप 25,926.02 करोड़ रुपये घटकर 6,57,789.12 करोड़ रुपये और टीसीएस का 16,064.31 करोड़ रुपये घटकर 14,57,854.09 करोड़ रुपये रह गया. डोमेस्टिक कंपनियों में सबसे अधिक फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ है. इसके बाद लिस्ट में टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और बजाज फाइनेंस शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:
इन देशों के साथ कुछ सालों में बढ़ जाएगा भारत का कारोबार, मजबूत ग्लोबल सप्लाई चेन बनेगा हिंदुस्तान
[ad_2]
सेंसेक्स की टॉप 10 वैल्यूएबल कंपनियों में से इन 6 का मार्केट कैप बढ़ा