{“_id”:”67a747b04fc72dc5880b8ebc”,”slug”:”passengers-in-dadri-liked-the-prayagraj-bus-service-the-department-started-the-advance-booking-system-2025-02-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Haryana: दादरी में यात्रियों को रास आई प्रयागराज बस सेवा, विभाग ने शुरू की अग्रिम बुकिंग व्यवस्था”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
रोडवेज बस – फोटो : संवाद
प्रयागराज कुंभ मेले के लिए शुरू की गई बस सेवा जिले के यात्रियों को खूब रास आ रही है। परिवहन विभाग ने यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अग्रिम बुकिंग का प्रावधान किया है और यात्री फोन के माध्यम से सीटों की बुकिंग करवा सकते हैं। वहीं, यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए शनिवार को दो बसों का संचालन किया गया। वहीं, परिवहन विभाग के अधिकारियों का मानना है कि बसों की संख्या यात्रियों अनुसार बढ़ाई भी जा सकती है।
Trending Videos
बता दें कि प्रयागराज की सीधी बस सेवा शुरू होन का लाभ तीर्थ यात्रियों को मिल रहा है। पहले दिन तीन और दूसरे दिन आठ यात्रियों ने प्रयागराज के लिए सफर किया। तीसरे दिन यात्रियों की संख्या बढ़कर 57 पहुंच गई। वहीं, शनिवार को चौथे दिन में भी 83 यात्री प्रयागराज की बस में सफर करने पहुंचे। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए परिवहन विभाग ने शनिवार से अग्रिम बुकिंग व्यवस्था लागू कर दी है। वहीं, यात्री संख्या बढ़ने से परिवहन विभाग के राजस्व में भी बढ़ोतरी हो रही है।
दरअसल, परिवहन विभाग की ओर से जिले के यात्रियों को प्रयागराज कुंभ मेले तक सफर करवाने के लिए बुधवार से सीधी बस सेवा शुरू की गई थी। लगातार बस का संचालन होने से यात्रियों की रुझान बढ़ रहा है और अब लोग निजी वाहनों की बजाय रोडवेज बस में सफर कर प्रयागराज पहुंचने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि प्रयागराज के लिए जाने वाले यात्री 01250-220144 पर फोन कर अपनी बुकिंग करवा सकते हैं।
शनिवार को 50 यात्रियों ने कराई अग्रिम बुकिंग
शनिवार को प्रयागराज रूट पर सफर करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़कर 83 पहुंच गई और इसके मद्देनजर विभाग को नई व्यवस्था लागू करनी पड़ी। वहीं, शनिवार को 50 श्रद्धालुओं ने अग्रिम बुकिंग कराई। 810 किलोमीटर लंबे सफर के लिए विभाग प्रति यात्री 11,00 रुपये किराया ले रहा है।
काउंटर पर 10 से दोपहर 2 बजे तक होगी बुकिंग
विभाग की ओर से यात्रियों के लिए प्रयागराज जाने के लिए परिसर में विशेष काउंटर खोला गया है। काउंटर पर टिकट बुकिंग का समय सुबह 10 से दोपहर 2 बजे निर्धारित किया गया है।
जानिये…बस सुविधा शुरू करने पर श्रद्धालुओं ने क्या दी प्रतिक्रिया
बुजुर्ग अवस्था होने के कारण प्रयागराज पहुंचने तक बार-बार ट्रेन बदलना आसान नहीं है। बस सेवा शुरू होने से बुजुर्गाें को काफी लाभ मिला है। मैं बस से प्रयागराज जा रही हूं और परिवहन विभाग का बस संचालन शुरू करने का कदम सही है। -मधु शर्मा, महिला यात्री
परिवहन विभाग की ओर से प्रयागराज के लिए की गई पहल सराहनीय है। वरिष्ठ नागरिकों एवं तीर्थ यात्रियों को इससे काफी राहत मिली है। विभाग की ओर किराया भी ठीक निर्धारित किया गया है। बस संचालन के बाद प्रयागराज पहुंचना आसान हुआ है। -राजकुमार, बीजणाा
अधिकारी के अनुसार
प्रयागराज के लिए सीधी बस सेवा शुरू होने के बाद लगातार यात्री संख्या बढ़ रही है। इसके मद्देनजर अग्रिम बुकिंग काउंटर खोला गया है। प्रयागराज जाने के लिए यात्री फोन पर भी अग्रिम बुकिंग करवा सकते हैं। यात्रियों की संख्या बढ़ने पर शनिवार को दो बसें प्रयागराज भेजी गईं। -सतीश लुहाच, संस्थान प्रबंधक, दादरी परिवहन डिपो
[ad_2]
Haryana: दादरी में यात्रियों को रास आई प्रयागराज बस सेवा, विभाग ने शुरू की अग्रिम बुकिंग व्यवस्था