{“_id”:”67a4efd1961d74c8e20ddfa3″,”slug”:”goods-got-destroyed-due-to-fire-in-a-closed-room-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-129589-2025-02-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: बंद कमरे में आग लगने से सामान जलकर नष्ट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गांव जताई में आग लगने से जलकर राख हुआ घर का सामान।
बवानीखेड़ा। गांव जताई में बुधवार सुबह एक बंद कमरे में आग लग गई। कमरे से धुआं निकलने पर आग का पता चला। स्कूल स्टाफ ने जब धुआं निकलता देखा तो उन्होंने घर के पड़ोसियों को आग लगने की सूचना दी।
Trending Videos
मौके पर आस पड़ोस के लोगों ने आग बुझाई। जब तक घर का सामान जलकर नष्ट हो चुका था। मकान मालिक मंजीत किसी काम से बाहर गया हुआ था। गांव पहुंचने पर उसने अपना घर जला हुआ देखा तो वह रोने लगा। घर का सारा सामान जल चुका था।
उन्होंने तुरंत डायल 112 पर कॉल किया और पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जले हुए घर का मुआइना किया। आग लगने का कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है। उन्होंने जिला प्रशासन और बवानीखेड़ा विधायक कपूर वाल्मीकि से आर्थिक मदद की मांग की है।
[ad_2]
Bhiwani News: बंद कमरे में आग लगने से सामान जलकर नष्ट