{“_id”:”67a830090819c636a602ae26″,”slug”:”illegal-immigration-only-38-agents-registered-in-haryana-no-registered-agent-in-eight-districts-95-percent-f-2025-02-09″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”डंकी रूट… अब घर वापसी: हरियाणा में सिर्फ 38 एजेंट पंजीकृत, आठ जिलों में एक भी पंजीकृत एजेंट नहीं; 95% फर्जी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अमृतसर एयरपोर्ट पर यूएस आर्मी का प्लेन। – फोटो : संवाद
विस्तार
विदेश भेजने के लिए प्रदेश हर जिले में कई एजेंट कार्यालय खोलकर बैठे हैं, लेकिन इनमें से 95 फीसदी बिना लाइसेंस के ही काम कर रहे हैं। विदेश मंत्रालय के आठ फरवरी तक के रिकॉर्ड के अनुसार हरियाणा में महज 38 पंजीकृत एजेंट हैं।
Trending Videos
इसके अलावा अन्य सभी अवैध तरीके से विदेश भेजने का काम कर रहे हैं। प्रदेश में एक हजार से ज्यादा ऐसे एजेंट या दुकानें/दफ्तर हैं जो विदेश भेजने का धंधा कर रहे हैं।
प्रदेश में आठ जिले ऐसे हैं, जहां पर एक भी पंजीकृत एजेंट नहीं है। यहां सभी बिना लाइसेंस के ही काम कर रहे हैं। इसके अलावा सात जिले ऐसे हैं, जहां पर महज एक ही एजेंट पंजीकृत है। वहीं करनाल, पंचकूला और पानीपत सहित तीन जिलों में दो-दो तो अंबाला व हिसार में तीन-तीन एजेंटों के पास वैध लाइसेंस हैं।
सर्वाधिक 15 पंजीकृत एजेंट साइबर सिटी गुरुग्राम में हैं, इनमें से भी आधे एजेंटों के लाइसेंस एक्सपायर हो चुके हैं, ये भी अब बिना लाइसेंस रिन्यू कराए काम कर रहे हैं। लाइसेंस होने पर भी गलत तरीके से काम करने पर हिसार के एक एजेंट का लाइसेंस विदेश मंत्रालय की ओर से निलंबित भी किया जा चुका है।
[ad_2]
डंकी रूट… अब घर वापसी: हरियाणा में सिर्फ 38 एजेंट पंजीकृत, आठ जिलों में एक भी पंजीकृत एजेंट नहीं; 95% फर्जी