in

रोहतक फायरिंग केस: झज्जर में पुलिस पर तानी पिस्तौल, बदमाशों को डीघल टोल पर किया था रोकने का प्रयास; आरोपी फरार Latest Haryana News

रोहतक फायरिंग केस: झज्जर में पुलिस पर तानी पिस्तौल, बदमाशों को डीघल टोल पर किया था रोकने का प्रयास; आरोपी फरार  Latest Haryana News

[ad_1]


सांकेतिक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


रोहतक में फायरिंग कर फरार हुए बदमाशों ने झज्जर पुलिस के सामने दुस्साहस दिखाया। डीघल टोल पर पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया। आरोपियों ने पुलिसकर्मी पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की और फिर पिस्तौल तान दी। सतर्क पुलिसकर्मी ने सूझबूझ दिखाते हुए पिस्तौल को हाथ मारकर गिरा दिया, जिसके बाद आरोपी मौके से स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गए।

Trending Videos

पुलिस नाकाबंदी के दौरान हुई घटना

शनिवार शाम करीब 7:30 बजे झज्जर कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि एक काली स्कॉर्पियो (HR-77-D-7775) में कुछ युवक रोहतक में फायरिंग कर भागे हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए डीघल टोल पर नाकाबंदी की। इसी दौरान रोहतक की ओर से एक काली स्कॉर्पियो आती दिखी, जिसे रोकने का प्रयास किया गया।

पुलिसकर्मी तरुण कुमार के अनुसार, गाड़ी के ड्राइवर ने उन्हें कुचलने की कोशिश की, लेकिन टोल नाका होने के कारण वाहन रुक गया। तभी दो युवक गाड़ी से उतरे, जिनमें से एक ने पिस्तौल निकालकर पुलिसकर्मी पर तान दी। तरुण कुमार ने तत्परता दिखाते हुए पिस्तौल को झटककर गिरा दिया, लेकिन इसी बीच बाकी आरोपी स्कॉर्पियो में बैठकर फरार हो गए।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

मौके पर छूटी पिस्तौल को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। स्कॉर्पियो में 4-5 युवक सवार थे, जिन्होंने पुलिस पर जानलेवा हमला करने के साथ सरकारी ड्यूटी में बाधा डाली। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गई है।

जांच जारी, जल्द होगी गिरफ्तारी

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। स्कॉर्पियो के नंबर के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है।

[ad_2]
रोहतक फायरिंग केस: झज्जर में पुलिस पर तानी पिस्तौल, बदमाशों को डीघल टोल पर किया था रोकने का प्रयास; आरोपी फरार

VIDEO : गुरुग्राम में पावर हाउस में आग लगने से सोसाइटी में बिजली गुल  Latest Haryana News

VIDEO : गुरुग्राम में पावर हाउस में आग लगने से सोसाइटी में बिजली गुल Latest Haryana News

Hisar News: जाट कॉलेज के पास होटल संचालक पर लोहे की पाइप से हमला  Latest Haryana News

Hisar News: जाट कॉलेज के पास होटल संचालक पर लोहे की पाइप से हमला Latest Haryana News