in

Karnal News: कह दे मुरली वाले से तेरा यार सुदामा आया है… Latest Haryana News

Karnal News: कह दे मुरली वाले से तेरा यार सुदामा आया है… Latest Haryana News

[ad_1]


कह दे मुरली वाले से तेरा यार सुदामा आया है…

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

करनाल। जया एकादशी के अवसर पर शनिवार को शहर की पुरानी अनाज मंडी स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में श्रद्धालु श्याम बाबा के दर्शन करने के लिए सुबह से ही कतारों में खड़े रहे और बाबा के दर्शन कर परिवार की खुशहाली मांगी।

श्रद्धालुओं ने बाबा के भजन कह दे मुरली वाले से तेरा यार सुदामा आया है, न जूते हैं न चप्पल है वो नंग पैर ही आया है गाकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।

पंडित दीपक पांडेय और उमेश पांडेय ने कलकत्ता से लाए फूलों से श्री श्याम बाबा का सुंदर शृंगार किया। इस अवसर पर पंडित दीपक पांडे ने बताया कि पंचांग के अनुसार माघ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर जया एकादशी का व्रत रखा जाता है।

मान्यता है कि इस तिथि पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से साधक के समस्त कष्टों का निवारण होता है। कहते हैं कि अगर सच्चे भाव से जया एकादशी का उपवास किया जाए, तो साधक को मृत्यु के बाद मोक्ष मिलता है। इतना ही नहीं साधक पर भगवान विष्णु की कृपा भी बनी रहती है। इस अवसर पर मुख्य सेवक देसराज गुप्ता ने बताया कि श्री खाटू श्याम मंदिर में हर एकादशी पर भजन कीर्तन का आयोजन किया जाता है।

करनाल सहित दूर-दूर लोग दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंचते हैं और सबकी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। मंदिर कमेटी की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की जाती हैं।

इस अवसर पर मंदिर के अनिल गर्ग, महिंद्र गुप्ता, रामकरण गोयल, पवन गर्ग, प्रदीप, हरीश गुप्ता व पवन गोयल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

[ad_2]
Karnal News: कह दे मुरली वाले से तेरा यार सुदामा आया है…

Karnal News: नागरिक अस्पताल में जन औषधि केंद्र शुरू, मिलेंगी सस्ती दवाएं Latest Haryana News

Karnal News: नागरिक अस्पताल में जन औषधि केंद्र शुरू, मिलेंगी सस्ती दवाएं Latest Haryana News

Karnal News: गल्फ फूड मेले में बिखरेगी तरावड़ी के चावलों की महक Latest Haryana News

Karnal News: गल्फ फूड मेले में बिखरेगी तरावड़ी के चावलों की महक Latest Haryana News