[ad_1]
शाहाबाद। मकान का लैंटर डालते सेवादार।
शाहाबाद। बारिश में घर गिर जाने के बाद बेघर हुई गांव चढ़ूनी निवासी विधवा बबिता का डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों द्वारा मकान बनवाया गया। शनिवार को सेवादारों द्वारा आशियाना मुहिम के तहत मकान का लैंटर डाला गया। मकान बनाए जाने पर बबिता व उसके चार बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। डेरा सच्चा सौदा के 85 मैंबर कमेटी के सदस्य जोगिंद्र सिंह व मा. ओमप्रकाश ने बताया कि कुछ दिन पहले हुई बारिश में बबिता के मकान की छत गिर गई थी, जिस कारण उसके लिए अपने बच्चों के साथ रहना मुश्किल हो गया था। किसी के द्वारा मकान का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला गया था जिसे डेरा सच्चा सौदा में देखा। इसके बाद पीड़िता का मकान बनवाया गया और शनिवार को उस पर लैंटर डाला गया। बबिता ने सेवादारों का धन्यवाद किया और कहा कि उसके पति की दो वर्ष पहले हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई थी। आय का कोई जरिया न होने के कारण वह दिहाड़ी मजदूरी करके अपने बच्चों का पेट पाल रही है।
[ad_2]
Kurukshetra News: डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने बनवाया विधवा का मकान