in

चंडीगढ़ में हार्डी संधू का कॉन्सर्ट बीच में रुकवाया: पुलिस सिंगर को थाने ले गई, शो की परमिशन के कागज देखकर छोड़ा – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में हार्डी संधू का कॉन्सर्ट बीच में रुकवाया:  पुलिस सिंगर को थाने ले गई, शो की परमिशन के कागज देखकर छोड़ा – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

मशहूर पंजाबी गायक हार्डी संधू का सेक्टर-34 में लाइव कॉन्सर्ट हुआ था।

चंडीगढ़ पुलिस ने शनिवार शाम को सेक्टर-34 में निजी कंपनी के प्रोग्राम में पहुंचे पंजाबी सिंगर हार्डी संधू का लाइव कॉन्सर्ट बीच में रुकवा दिया। पुलिस को सूचना मिली थी शो के लिए प्रशासन से परमिशन नहीं ली गई है। शाम साढ़े 5 बजे DSP जसविंदर सिंह के नेतृत्व

.

पुलिस हार्डी संधू को पूछताछ के लिए सेक्टर-34 थाने में ले गई। इससे कॉन्सर्ट पर मौजूद फैंस नाराज हो गए। पुलिस ने थाने में शो के ऑर्गेनाइजर को कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि शो की परमिशन नहीं ली गई है। ये सुनने के बाद ऑर्गेनाइजर ने पुलिस टीम को बताया कि उन्होंने कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की अनुमति ली है।

उन्होंने पुलिस को 2 परमिशन लेटर भी दिखाए। जिसके बाद पुलिस की टीम ने हार्डी संधू को जाने दिया। इसके बाद दोबारा कॉन्सर्ट दोबारा शुरू हो गया। हालांकि पुलिस की तरफ से यह नहीं बताया गया कि उन्हें कॉन्सर्ट की परमिशन न होने की सूचना किसकी तरफ से मिली थी।

पुलिस गाड़ी में बिठाकर हार्डी संधू को अपने साथ थाने में ले गई थी।

दिलजीत के कॉन्सर्ट पर भी हुआ था विवाद 14 दिसंबर 2024 को सेक्टर-34 में हुए दिलजीत दोसांझ के लाइव कॉन्सर्ट से पहले भी विवाद हुआ था। सेक्टर-23 के रहने वाले रंजीत सिंह ने कॉन्सर्ट को रद्द करने की मांग की थी। उन्होंने याचिका में कहा था कि दिलजीत के शो से शहर में यातायात व्यवस्था चरमरा जाएगी। हालांकि बाद में हाईकोर्ट ने रात 10 बजे तक कॉन्सर्ट करने की शर्त लगाते हुए परमिशन दे दी थी।

14 दिसंबर को सेक्टर-34 में दिलजीत दोसांझ का भी लाइव कॉन्सर्ट हुआ था।

14 दिसंबर को सेक्टर-34 में दिलजीत दोसांझ का भी लाइव कॉन्सर्ट हुआ था।

दिलजीत के शो ऑर्गेनाइजरों को नोटिस जारी हुआ शो के बाद प्रशासन की तरफ से हाईकोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की गई थी। जिसमें प्रशासन ने कोर्ट को बताया था कि कॉन्सर्ट के दौरान आवाज का स्तर तय सीमा से अधिक पाया गया। आवाज 75 डेसिबल (DB) से ऊपर नहीं जानी चाहिए थी, लेकिन कॉन्सर्ट के दौरान आवाज 82 डेसिबल तक पहुंच गई। इस पर हाईकोर्ट ने ऑर्गेनाइजरों से जवाब तलब किए थे।

इसके बाद हाईकोर्ट ने प्रशासन को आदेश दिया था कि सेक्टर-34 के ग्राउंड में किसी भी लाइव कॉन्सर्ट की परमिशन न दी जाए।

[ad_2]
चंडीगढ़ में हार्डी संधू का कॉन्सर्ट बीच में रुकवाया: पुलिस सिंगर को थाने ले गई, शो की परमिशन के कागज देखकर छोड़ा – Chandigarh News

‘दिल्ली हुई AAP-दा मुक्त, विकास-विजन-विश्वास की जीत’, चुनावी जीत पर PM मोदी के भाषण की 10 बड़ी Politics & News

‘दिल्ली हुई AAP-दा मुक्त, विकास-विजन-विश्वास की जीत’, चुनावी जीत पर PM मोदी के भाषण की 10 बड़ी Politics & News

RBI in sync with government on growth focus, says Sitharaman Business News & Hub

RBI in sync with government on growth focus, says Sitharaman Business News & Hub