{“_id”:”67a7c28be916f1aacc0a528a”,”slug”:”young-man-buying-eggs-beaten-up-karnal-news-c-18-knl1008-577112-2025-02-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Karnal News: अंडे खरीद रहे युवक को पीटा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
करनाल। स्टौंडी गांव में अंडे खरीद रहे युवक पर लाठी व डंडों से हमला कर दिया। सदर थाना पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शिकायत में स्टौंडी निवासी दीपक ने बताया कि वह डंपर चलाता है। 29 जनवरी को वह काम से लौटकर गांव में शराब ठेके के पास से अपने बच्चों के लिए अंडे खरीद रहा था। इस दौरान तीन से चार युवक आए और उस पर लाठी व डंडों से हमला कर घायल कर दिया। उसके माता-पिता व उसकी पत्नी मौके पर आए और घायल अवस्था में उसे अस्पताल में दाखिल कराया। संवाद