[ad_1]
{“_id”:”67a7c294ce4da74f3c09ccec”,”slug”:”drug-smuggler-caught-with-hashish-karnal-news-c-18-knl1008-576838-2025-02-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Karnal News: चरस के साथ नशा तस्कर काबू”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
करनाल। एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो करनाल यूनिट) ने एक नशा तस्कर को सोनीपत के थाना मुरथल क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी से पुलिस ने 1.044 किलोग्राम चरस बरामद की है। एनसीबी के नोडल अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक जगजीत सिंह और इंचार्ज निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि वह टीम के साथ नशीले पदार्थ की रोकथाम के संबंध में मुरथल थाना क्षेत्र में मौजूद थे। उसी समय सहायक उप निरीक्षक को सूचना मिली कि एक नशा तस्कर नशे की बड़ी खेप लेकर हरियाणा में आया है जो मुरथल के एक ढाबे पर रुका है। सहायक उप निरीक्षक की टीम ने नशा तस्कर यूपी के अमरोहा निवासी प्रेम शंकर को काबू कर लिया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है। आरोपी का उद्देश्य नशीले पदार्थ को राज्य में अलग-अलग जगह सप्लाई करना था। संवाद
[ad_2]
Karnal News: चरस के साथ नशा तस्कर काबू