in

पीएम मोदी ने जिस नेता के तीन बार छुए पैर दिल्ली चुनाव में क्या रहा उसका रिजल्ट? Politics & News

पीएम मोदी ने जिस नेता के तीन बार छुए पैर दिल्ली चुनाव में क्या रहा उसका रिजल्ट? Politics & News

[ad_1]

Delhi Election Result 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में अंतिम दौर के प्रचार के दौरान एक बीजेपी प्रत्याशी के पैर छुए थे. 29 जनवरी को करतार नगर में हुई इस ‘संकल्प रैली’ में पीएम मोदी के इस अंदाज ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. उस शख्स की भी खूब चर्चा हुई थी, जिसके पैर पीएम मोदी ने छुए थे. आइये जानते हैं, उस बीजेपी प्रत्याशी को इस विधानसभा चुनाव में हार मिली या जीत?

पीएम मोदी ने जिस शख्स के पैर छुए थे, वह पटपड़गंज से बीजेपी के प्रत्याशी रविंद्र सिंह नेगी थे. नेगी को जब मंच पर बुलाया गया तो उन्होंने सबसे पहले पीएम मोदी के पैर छुए, इसी के जवाब में पीएम मोदी ने तीन बार नेगी के पैर छुए थे. 

रविंद्र नेगी के सामने पटपड़गंज में बड़ी चुनौती थी. उनके सामने सोशल मीडिया पर फैमस और यूपीएससी एग्जाम की तैयारी करने वाले ओझा सर थे. अवध ओझा एक मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं. उनके पढ़ाने के अंदाज के चलते युवाओं में वह खासे पसंद किए जाते हैं. विधानसभा चुनाव की घोषणा के पहले ही ओझा सर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. 

28 हजार मतों से जीते
पटपड़गंज की सीट जीतना रविंद्र नेगी के लिए आसान तो नहीं था लेकिन आप के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर में वह ओझा सर से पार पा गए. उन्होंने अवध ओझा को 28,072 मतों के विशाल अंतर से मात दी. पिछली बार रविंद्र सिंह नेगी ने इसी सीट पर मनीष सिसोदिया को कड़ी टक्कर दी थी. वह पूरे वक्त आगे रहे थे लेकिन अंतिम दौर की गिनती में मनीष सिसोदिया बाजी मार गए थे. हालांकि इस बार रविंद्र नेगी ने अवध ओझा के खिलाफ पहले राउंड से आखिरी राउंड तक लगातार अपनी बढ़त में इजाफा किया और चुनाव जीत लिया.

यह भी पढ़ें…

Delhi Assembly Election Result 2025: सीलमपुर से लेकर मुस्तफाबाद तक, जिन सीटों पर हुआ दंगा, वहां से कैसे आ रहे रुझान?

 



[ad_2]
पीएम मोदी ने जिस नेता के तीन बार छुए पैर दिल्ली चुनाव में क्या रहा उसका रिजल्ट?

Iran leader Khamenei meets top Hamas leaders in Tehran, state media says Today World News

Iran leader Khamenei meets top Hamas leaders in Tehran, state media says Today World News

चंडीगढ़ में बम मिलने से हड़कंप:  कबाड़ी की दुकान के पास पड़ा मिला; इलाका खाली, आर्मी बुलाई – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में बम मिलने से हड़कंप: कबाड़ी की दुकान के पास पड़ा मिला; इलाका खाली, आर्मी बुलाई – Chandigarh News Chandigarh News Updates