{“_id”:”67a78c2a30ed3e3ee00c09ef”,”slug”:”bhiwani-players-won-medals-in-the-national-masters-athletics-competition-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-129700-2025-02-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भिवानी के खिलाड़ियों ने जीते पदक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विजेता बालकिशन व फूल कुमार।
भिवानी। अलवर के राजऋषि कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हरियाणा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक अपने नाम किए। स्पर्धा में भिवानी के एथलीट ने विभिन्न स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश का मान बढ़ाया।
Trending Videos
बालकिशन द्वारका ने बताया कि 30 वर्ष से 110 वर्ष के युवाओं एवं बुजुर्गों को फिट रखने के लिए विभिन्न फैडरेशन राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर हर साल ऐसी प्रतियोगिताएं करवाती हैं जो फिट इंडिया मिशन को आगे बढ़ाती हैं। पदक विजेताओं में रेलवे से सेवानिवृत्त अधिकारी फूल कुमार ने गोला फेंक तथा डिस्कस में कांस्य पदक, पॉल वॉल्ट में स्वर्ण जीतकर हासिल किया।
सेवानिवृत्त स्कूल प्रवक्ता बालकिशन द्वारका ने लॉन्ग जंप 12.60 फीट और ट्रिपल जंप 28.10 फीट करके स्वर्ण पदक हासिल किया। जबकि 200 मीटर दौड़ में 31.4 सेकंड में पूरी करके रजत पदक जीता। बहल के पीएमश्री स्कूल प्रवक्ता अजीत सिंह राठी ने हैमर थ्रो में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किए। इस अवसर पर भिवानी के पैरा ओलंपियन रोहित भाकर, द्रोणाचार्य अवॉर्डी अशान कुमार, भीम अवॉर्डी जोगिंद्र सिंह, सुंदर सिंह, शिक्षा अधिकारी एवं सिविल सर्विसेज मेडलिस्ट शिवकुमार तंवर, सरजीत सिंह मेमोरियल खेल समिति, बंदावीर बॉक्सिंग अकादमी, घणघस स्पोर्ट्स क्लब, खेल अधिकारी जयसिंह एवं वीरेंद्र संभ्रवाल ने बधाई दी।
[ad_2]
Bhiwani News: राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भिवानी के खिलाड़ियों ने जीते पदक