[ad_1]
चंडीगढ़ पुलिस की ऑपरेशन सेल ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 10 साल से फरार चल रहे खतरनाक अपराधी को गिरफ्तार किया है। मलकीत सिंह उर्फ मिट्टी नाम का यह अपराधी चोरी, सेंधमारी, झपटमारी और एनडीपीएस एक्ट सहित 10 गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित था।
.
इंस्पेक्टर मनिंदर सिंह के नेतृत्व में ऑपरेशन सेल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मोहाली के बनूड़ क्षेत्र से आरोपी को धर दबोचा। पुलिस के अनुसार, मलकीत सिंह को चंडीगढ़ की एक अदालत ने 2 जनवरी 2014 को एफआईआर नंबर 224/2007 में प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर (पीओ) घोषित किया था। यह मामला थाना-11 में धारा 379 और 411 के तहत दर्ज किया गया था।
जांच में पता चला है कि आरोपी के खिलाफ चंडीगढ़ के विभिन्न थानों में 2004 से 2014 के बीच कुल 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन मामलों में थाना-39, थाना-31 और थाना-11 शामिल हैं। पुलिस रिकॉर्ड में वह बदमाश सूची में भी शामिल था। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
[ad_2]
चंडीगढ़ में 10 साल से फरार अपराधी गिरफ्तार: 10 केस में था वांटेड, मोहाली से दबोचा, चोरी-लूट करता – Chandigarh News