in

VIDEO : तीन राज्यों के विद्यार्थी पहुंचे हिसार, अनूठे अंदाज में किया अतिथियों का स्वागत Latest Haryana News

VIDEO : तीन राज्यों के विद्यार्थी पहुंचे हिसार, अनूठे अंदाज में किया अतिथियों का स्वागत  Latest Haryana News

[ad_1]


ओम स्टर्लिंग ग्लोबल विश्वविद्यालय में एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी की ओर से 38वां इंटर यूनिवर्सिटी नोर्थ वेस्ट जॉन यूथ फेस्टिवल (विरसा गूंज) शनिवार से शुरु हुआ। 12 फरवरी तक विश्वविद्यालय प्रागंण आयोजित होने वाले इस समारोह में तीन राज्यों के विद्यार्थी पहुंचे हैं। यहां अतिथियों का स्वागत अनूठे अंदाज में कच्ची घोडी डांस ,राजस्थानी डांस के साथ किया गया। कुछ देर बाद मुख्य अतिथि हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय पहुंचेंगे।

नोर्थ वेस्ट जोन (दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान) के 150 से अधिक विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी इस समारोह में हिस्सा लेंगे। अब तक 30 यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों के पहुंच चुके हैं। वाइस चांसलर प्रो. पुनीत गोयल, डॉ. एनपी. कौशिक, प्रति कुलपति डॉ. राजेन्द्र सिंह छिल्लर ने बताया कि समारोह का उद्घाटन प्रदेश के राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय करेंगे।विशिष्ट अतिथि के रूप में मार्क फैजी इंडो जर्मन, चैंबर ऑफ हरित ऊर्जा के वाणिज्य, भाजपा के प्रदेश महासचिव सुरेंद्र पुनिया होंगे। कार्यक्रम में हरियाणवी, राजस्थानी, पंजाबी एवं वेस्टर्न कल्वर के साथ-साथ क्विज प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, क्ले मॉडलिंग, रंगोली, मेहंदी, पोस्टर मेकिंग या पेंटिंग से संबंधित प्रतियोगिता का अद्भूत प्रदर्शन देखने को मिलेगा। कुलपति महोदय ने यह भी बताया कि इस युवा महोत्सव में कुल 27 प्रतिस्पर्धा होंगी। जिनको पांच मुख्य भाग संगीत, नृत्य, साहित्यिक गतिविधिया, विवेटर एवं फाईन आर्ट में बांटा गया है।5 मंचों पर यह कार्यक्रम सुबह 9.30 से शुरु होकर देर रात तक चलेंगे।

[ad_2]
VIDEO : तीन राज्यों के विद्यार्थी पहुंचे हिसार, अनूठे अंदाज में किया अतिथियों का स्वागत

टेक्नोलॉजी का ज्ञान बेहतर, लत बुरी : नरेंद्र ठाकुर  Latest Haryana News

टेक्नोलॉजी का ज्ञान बेहतर, लत बुरी : नरेंद्र ठाकुर Latest Haryana News

German election race heats up as leading parties push for stricter migration laws Today World News

German election race heats up as leading parties push for stricter migration laws Today World News