[ad_1]
Delhi Election Results 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार परफॉर्म किया है। कुल 70 विधानसभा सीटों में से 37 पर बीजेपी जीत चुकी है और 13 पर आगे चल रही है। यानी कुल 50 सीटों पर बीजपी छाई हुई है। दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी 17 सीटें जीत चुकी हैं और 3 सीटों पर आगे चल रही हैं। यानी कुल 20 सीटों पर आम आदमी पार्टी बनी हुई है। उधर कांग्रेस और अन्य के खाते में अभी कुछ नहीं आया है। इस तरह भारतीय जनता पार्टी 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी करने जा रही है।
प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को दी करारी मात
दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक नाम जो सबसे अधिक छाया हुआ है, वह प्रवेश वर्मा का है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल को चुनाव में हरा दिया है। वे नई दिल्ली विधानसभा सीट जीत चुके हैं। 47 साल के प्रवेश साहिब सिंह पोस्ट ग्रेजुएट हैं। उन्होंने अरविंद केजरीवाल को चुनाव में करारी मात दी है। दिल्ली में ही जन्में प्रवेश वर्मा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं। प्रवेश वर्मा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बी कॉम किया है। इसके अलावा उन्होंने ग्लोबल ट्रेड में एमबीए भी किया हुआ है।
कितनी है प्रवेश वर्मा की नेटवर्थ?
विधानसभा चुनाव में दाखिल किये गए नॉमिनेशन एफिडेविट के अनुसार, प्रवेश वर्मा ने 89 करोड़ रुपये की पर्सनल नेटवर्थ घोषित की है। जबकि उनकी पत्नी स्वाति सिंह के पास 24.4 करोड़ रुपये के एसेट्स हैं। इन दोनों की संयुक्त वेल्थ 113 करोड़ रुपये की है। वर्मा द्वारा घोषित फाइनेंशियल डिटेल्स के अनुसार, उनके पास 2.2 लाख रुपये कैश में हैं। 52.75 करोड़ रुपये के इक्विटी और शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट हैं। साथ ही उनके पास 17 लाख इंश्योरेंस इन्वेस्टमेंट है। वहीं, स्वाति सिंह के पास 5.5 लाख रुपये की इंश्योरेंस पॉलिसीज हैं।

लग्जरी कार कलेक्शन
प्रवेश वर्मा के पास कई कारें हैं। इनमें टोयोटा फॉर्च्यूनर, टोयोटा इनोवा और महिंद्रा एक्सयूवी शामिल हैं। वर्मा ने बताया कि उनके पास 8.25 लाख रुपये का 200 ग्राम सोना भी है।
[ad_2]
Arvind Kejriwal को हराने वाले प्रवेश वर्मा की नेटवर्थ जानकर हैरान रह जाएंगे आप – India TV Hindi