{“_id”:”67a658575a28db58ac069aba”,”slug”:”majra-demonstrated-to-run-opd-and-mbbs-classes-in-aiims-rohtak-news-c-198-1-rew1001-214961-2025-02-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: माजरा एम्स में ओपीडी और एमबीबीएस कक्षाएं चलाने के लिए किया प्रदर्शन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो : 03 माजरा एम्स में ओपीडी और एमबीबीएस क्लास शुरू कराने के लिए प्रदर्शन करते हुए। स्रोत – फोटो : (वीडियोग्रैब)
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रेवाड़ी। माजरा एम्स में ओपीडी शुरू कराने और एमबीबीएस की कक्षाएं चलाने की मांग को लेकर एम्स संघर्ष समिति मनेठी के सदस्यों ने शुक्रवार को जिला सचिवालय परिसर में प्रदर्शन कर 2 घंटे तक धरना दिया।
समिति ने फैसला किया कि मांगों को लेकर प्रशासन ने 24 फरवरी तक कोई निर्णय नहीं लिया तो 25 फरवरी को चंडीगढ़ में प्रदर्शन किया जाएगा। धरना-प्रदर्शन समिति के अध्यक्ष कैलाश चंद की अध्यक्षता में किया गया। प्रदर्शनकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला राजस्व अधिकारी को सौंपा। धरने को आल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन, बार एसोसिएशन रेवाड़ी व बावल और अन्य सामाजिक संगठनों ने समर्थन दिया।
इस मौके पर वक्ताओं ने भारत सरकार और हरियाणा सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार देश के अन्य निर्माणाधीन 11 एम्स की तरह तत्काल माजरा एम्स में ओपीडी एवं एमबीबीएस की कक्षाएं शुरू कराए। यह भी कहा कि यदि प्रशासन ने 24 फरवरी तक इस बारे कोई निश्चित जानकारी उपलब्ध नहीं कराता है तो 25 फरवरी को चंडीगढ़ में प्रदर्शन करके ज्ञापन सौंपा जाएगा। धरने में मंच संचालन ओमप्रकाश सैन ने किया।
धरना सभा को राजेन्द्र सिंह एडवोकेट, सत्यवान, प्रवीण यादव प्रधान बार एसोसिएशन बावल, एडवोकेट सोमेंद्र सिंह, बीर सिंह प्रधान, डॉ. एचडी यादव, कर्नल राजेंद्र सिंह, मास्टर लक्ष्मण सिंह, मूल चंद आर्य प्राणपुर, अमर सिंह राजपुरा, धर्मवीर बलडोदिया रिटायर्ड जिला शिक्षा अधिकारी, जितेंद्र कुमार शर्मा रिटायर्ड हेडमास्टर, बीडी यादव, मास्टर दयाराम, मनोज यादव, मनजीत यादव, कृष्णा ने संबोधित किया।
#
[ad_2]
Rohtak News: माजरा एम्स में ओपीडी और एमबीबीएस कक्षाएं चलाने के लिए किया प्रदर्शन