[ad_1]
भिवानी के बवानीखेड़ा में करोड़ो रूपये की लागत से बन रहे हर्बल पार्क का निर्माण कार्य अधर में लटका पड़ा है। कस्बे में पार्क नहीं होने से लोग परेशान है। सुबह शाम सैर करने के लिए किसी प्रकार का पार्क नहीं है। बता दें कि कस्बे के जामलपुर रोड पर आठ साल पहले हर्बल पार्क का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। लेकिन पार्क का कार्य शुरू होने के एक माह बाद ही पार्क के निर्माण कार्य पर रोक लग गई। पार्क निर्माण कार्य कोर्ट केस में उलझ गया। पार्क के लिए बनाई गई चाहरदीवारी टूट कर गिर चुकी है। वहीं पार्क में लगी कुर्सी के हालात भी खराब पड़े हैं। इसके अलावा चाहरदीवारी पर लगी लोहे की एंगल शरारती तत्व के लोग चुरा कर बेच रहे हैं। लोगों ने प्रशासन से भी पार्क का निर्माण कार्य पूरा करने की मांग रखी है। लोगों ने बताया कि आगामी नपा चुनावों में हर्बल पार्क व कस्बे के अधूरे पड़े निर्माण कार्य मुख्य मुद्दे रहने वाले हैं।
[ad_2]
VIDEO : भिवानी में कस्बा बवानीखेड़ा में अधर में लटका पड़ा हर्बल पार्क निर्माण कार्य, लोग परेशान