{“_id”:”67a6d0f271be9c017b03eaf0″,”slug”:”car-thief-exposed-security-arrangements-of-chandigarh-police-2025-02-08″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”भई कमाल है: 22 दिन से चोरी की कार लेकर घूम रहा चोर, धड़ल्ले से तोड़ रहा ट्रैफिक नियम… क्या कर रही है पुलिस”,”category”:{“title”:”Crime”,”title_hn”:”क्राइम”,”slug”:”crime”}}
कैमरे में कैद कार – फोटो : संवाद
विस्तार
एक कार चोर ने चंडीगढ़ पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। चोर 22 दिन से चोरी की कार लेकर चंडीगढ़ में धड़ल्ले से घूम रहा है। आरोपी ट्रैफिक नियम तोड़ रहा है। कार का नंबर भी वही है, जिसकी शिकायत गाड़ी मालिक ने पुलिस में दर्ज करवाई है। इसके बावजूद पुलिस आरोपी को पकड़ने के बजाय चालान भेज रही है।
Trending Videos
बता दें कि अभी तक गाड़ी मालिक को ऑनलाइन आठ चालान आ चुके हैं। इसमें डेंजर ड्राइविंग, लाल बत्ती जंप और जेब्रा क्रॉसिंग के चालान हैं। यह चालान हरभजन सिंह के नाम पर भेजे गए हैं।
सोमा देवी ने बताया कि एक तो उनकी कार चोरी से नुकसान हो गया। अब चालान भी उन्हीं को भरने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि जब तक पुलिस कार चोर को पकड़ेगी तब तक पता नहीं कितने और चालान आ जाएंगे। सेक्टर-37 सी के मकान नंबर 2565 निवासी सोमा ने बताया कि 15 जनवरी को दिनदहाड़े उनके घर के बाहर से पीबी 65 नंबर की जेन कार चोरी हो गई थी।
[ad_2]
भई कमाल है: 22 दिन से चोरी की कार लेकर घूम रहा चोर, धड़ल्ले से तोड़ रहा ट्रैफिक नियम… क्या कर रही है पुलिस