in

VIDEO : हिसार में जन औषधि डिस्पेंसरी में मरीजों को रात को भी दवा मिल सकेंगी Latest Haryana News

VIDEO : हिसार में जन औषधि डिस्पेंसरी में मरीजों को रात को भी दवा मिल सकेंगी  Latest Haryana News

[ad_1]


हिसार नागरिक अस्पताल परिसर में बनी जन औषधि डिस्पेंसरी में मरीजों को रात को भी दवा मिल सकेंगी। पहले चरण में डिस्पेंसरी को ओपीडी के समय के लिए शुरु किया गया है। मरीजों की डिमांड के अनुसार इसका समय बढ़ाया जाएगा। मरीजाें को यहां 50 से 80 प्रतिशत कम रेट पर दवाइयां मिल सकेंगी। मरीजों से दवाइयों के बारे में फीडबैक भी लिया जाएगा।

नागरिक अस्पताल परिसर में बनी जन औषधि डिस्पेंसरी में शुक्रवार से दवा की ब्रिकी शुरु हो गई। शुक्रवार को सीएमओ डॉ. सपना गहलावत व अन्य चिकित्सा अधिकारी मौके का मुआयना करने पहुंचे। सीएमओ ने वहां मौजूद स्टाफ कर्मियों से बातचीत कर फीडबैक लिया। अमर उजाला से बातचीत में सीएमओ डॉ. सपना गहलावत ने कहा कि अभी इसे ट्रायल लेवल पर शुरु किया गया है।

जिसे अभी ओपीडी के समय सुबह 9 से शाम 3 बजे तक चलाएंगे। इसे बाद इसे देर शाम तक बढ़ाया जाएगा। अगर अच्छा रिस्पांस मिला तो रात को भी खोला जाएगा। डॉ. सपना गहलावत ने कहा कि यहां मरीजों को 50 से 80 प्रतिशत तक सस्ती दवाइयां मिल सकेंगी। मरीजों के लिए यह अच्छा विकल्प साबित होंगी। ओपीडी या वार्ड में भर्ती मरीजों के लिए यह सुविधा शुरु की गई है।

अस्पताल प्रशासन की ओर से इस डिस्पेंसरी को संचालित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी करीब 150 तरह की दवा अभी यहां मिल रही हैं। जल्द ही इनको बढ़ाया जाएगा। नागरिक अस्पताल परिसर में बनी इस डिस्पेंसरी को लेकर मरीजों से भी फीडबैक लिया जाएगा। इसके आधार पर इसमें लगातार बदलाव किया जाएगा। सुरक्षा के लिहाज से यहां यहां सीसीटीवी भी लगाए गए हैं।

[ad_2]
VIDEO : हिसार में जन औषधि डिस्पेंसरी में मरीजों को रात को भी दवा मिल सकेंगी

Rohtak News: 71 लाख से राव तुलाराम पार्क की सुधरेगी दशा  Latest Haryana News

Rohtak News: 71 लाख से राव तुलाराम पार्क की सुधरेगी दशा Latest Haryana News

Rohtak News: प्रो. दिलबाग सिंह ने संभाला कुलसचिव का पदभार  Latest Haryana News

Rohtak News: प्रो. दिलबाग सिंह ने संभाला कुलसचिव का पदभार Latest Haryana News