in

लाखों Android यूजर्स पर मंडरा रहा यह खतरा! सरकार ने जारी की वॉर्निंग, बचने के लिए करें ये काम Today Tech News

लाखों Android यूजर्स पर मंडरा रहा यह खतरा! सरकार ने जारी की वॉर्निंग, बचने के लिए करें ये काम Today Tech News

[ad_1]

अगर आप Android स्मार्टफोन यूज करते हैं तो यह खबर खास आपके काम की है. IT मंत्रालय की इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) को Android में कई खामियां मिली हैं. CERT-In का कहना है कि Android 12 और उसके बाद के सॉफ्टवेयर पर चलने वाले डिवाइसेस इससे प्रभावित हुए हैं. इन खामियों की वजह से यूजर्स पर साइबर अटैक का खतरा मंडरा रहा है. आइए जानते हैं कि सरकार ने इससे बचाव के लिए क्या कदम सुझाए हैं.

हैकर्स के साथ लग सकती है सेंसेटिव जानकारी

सरकारी एजेंसी ने कहा कि Android में मिली ये खामियां फ्रेमवर्क में कमियों की वजह से हो सकती है. इसके अलावा चिपसेट कंपोनेंट में कमी के कारण भी ऐसा हो सकता है. इन कमियों का फायदा उठाकर हैकर्स यूजर्स की सेंसेटिव जानकारी चुरा सकते हैं और यूजर्स के डिवाइस को अपने कंट्रोल में ले सकते हैं. CERT-In ने किसी भी प्रकार के जोखिम से बचने के लिए Android 12, 13, 14 और Android 15 यूजर्स को अपने डिवाइस अपडेट करने की सलाह दी है. स्मार्टफोन के अलावा टैबलेट, स्मार्टवॉच और एंड्रॉयड पावर्ड दूसरे डिवाइसेस पर भी यही खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में उन्हें भी अपडेट करने की जरूरत है.

Apple डिवाइस के लिए भी जारी हुई थी वॉर्निंग

इसी हफ्ते Apple डिवाइस के लिए भी ऐसी वॉर्निंग जारी की गई थी. इसमें बताया गया था कि iOS 18.3 से पुराने वर्जन पर चलने वाले आईफोन पर साइबर अटैक का जोखिम बना हुआ है. इसके अलावा पुराने वर्जन वाले आईपैड्स, ऐपल वॉच और मैक आदि पर भी हैकिंग का खतरा बताया गया था.

ऐसे जोखिम से कैसे बचें?

अपने सॉफ्टवेयर को अपडेट रखना जरूरी है. डिवाइस अपडेट होने से ऐसे खतरों का जोखिम कम हो जाता है. इसके लिए जरूरी है कि अपने डिवाइस को रेगुलर अपडेट करते रहें या ऑटोमैटिक अपडेट को भी इनेबल किया जा सकता है. इसके अलावा हमेशा भरोसेमंद सोर्स से ही ऐप डाउनलोड करें. 

ये भी पढ़ें-

ग्राहकों का फायदा ही फायदा! डेली 3GB डेटा के साथ मिल रहे Netflix और Amazon Prime, तुरंत करे रिचार्ज

[ad_2]
लाखों Android यूजर्स पर मंडरा रहा यह खतरा! सरकार ने जारी की वॉर्निंग, बचने के लिए करें ये काम

VIDEO : करनाल में जय एकादशी पर खाटू श्याम मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब Latest Haryana News

VIDEO : करनाल में जय एकादशी पर खाटू श्याम मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब Latest Haryana News

Hisar News: जीजेयू के कुलपति बोले- आगामी सत्र से पैरामेडिकल सेवाओं से संबंधित कई कोर्स होंगे शुरू  Latest Haryana News

Hisar News: जीजेयू के कुलपति बोले- आगामी सत्र से पैरामेडिकल सेवाओं से संबंधित कई कोर्स होंगे शुरू Latest Haryana News