in

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज फर्ग्यूसन चोटिल: ILT20 में उनके मांसपेशियों में खिंचाव; ट्राई सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने पर संशय Today Sports News

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज फर्ग्यूसन चोटिल:  ILT20 में उनके मांसपेशियों में खिंचाव; ट्राई सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने पर संशय Today Sports News
#

[ad_1]

18 मिनट पहले

#
  • कॉपी लिंक

लॉकी फर्ग्यूसन 2023 वनडे वर्ल्ड के बाद से न्यूजीलैंड के लिए कोई वनडे मैच नहीं खेला है।

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन पाकिस्तान में ट्राई सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी से पहले चोटिल हो गए हैं। UAE में चल रही ILT20 में खेलते समय उन्हें मांसपेशियों में खिंचाव हो गया है।

फर्ग्यूसन ILT20 में डेजर्ट वाइपर्स की कप्तानी कर रहे हैं। बुधवार को दुबई कैपिटल्स और डेजर्ट वाइपर्स के बीच पहला क्वालिफायर खेला गया। फर्ग्यूसन चार ओवर पूरे किए बिना ही मैदान से बाहर चले गए।

उनके स्पेल और पारी दोनों में केवल एक ही गेंद बची थी और मोहम्मद आमिर ने उसे पूरा किया। कैपिटल्स को अंतिम गेंद पर एक रन की जरूरत थी, सिकंदर रजा ने आमिर को चार रन देकर दुबई कैपिटल्स को फाइनल में जगह दिलाई।

मैच के बाद प्रेजेंटेशन में, फर्ग्यूसन ने कहा, ‘बस थोड़ी हैमस्ट्रिंग की समस्या है। काश मैं आखिरी गेंद फेंक पाता।’

फर्ग्यूसन ILT20 में डेजर्ट वाइपर्स की कप्तानी कर रहे हैं।

फर्ग्यूसन ILT20 में डेजर्ट वाइपर्स की कप्तानी कर रहे हैं।

UAE में हुआ स्कैन न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड के अनुसार, चोट की गंभीरता का पता लगाने के लिए फर्ग्यूसन का अगले दिन स्कैन किया गया।

न्यूजीलैंड को अभी और जानकारी का इंतजार है। त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच की पूर्व संध्या पर स्टीड ने कहा, ‘गुरुवार को UAEमें लॉकी का स्कैन हुआ था।’ हमारे पास तस्वीरें हैं और हम रेडियोलॉजिस्ट से रिपोर्ट मिलने का इंतजार कर रहे हैं कि यह कितना गंभीर है। ऐसा लग रहा है कि मांसपेशियों में मामूली चोट है, इसलिए हम इस बारे में सलाह के लिए समय सीमा का इंतजार कर रहे हैं, उसके बाद ही हम यह तय करेंगे कि लॉकी यहां (पाकिस्तान) आएंगे या नहीं या हमें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनकी जगह किसी और को लाना होगा।’

फर्ग्यूसन एलिमिनेटर में नहीं खेल पाए फर्ग्यूसन शुक्रवार को ILT20 में शारजाह वारियर्स के खिलाफ एलिमिनेटर में भी नहीं खेल पाए थे, जिसके बाद डेजर्ट वाइपर्स की कप्तानी सैम करन को सौंपी गई। टॉस के दौरान करन ने कहा कि फर्ग्यूसन चोटिल हैं, लेकिन उन्होंने समस्या की गंभीरता के बारे में नहीं बताया। ILT20 में फर्ग्यूसन ने अब तक वाइपर्स के 12 मैचों में से केवल आठ में मैचों में ही खेले।

वाइपर्स के क्रिकेट निदेशक टॉम मूडी ने जनवरी में वाइपर्स वॉयस पॉडकास्ट में कहा, ‘हमने जितना संभव हो सके, तेज गेंदबाजों के रोटेशन के साथ उनके वर्क लोड को कम करने की कोशिश की जाएगी।’ लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद आमिर और ल्यूक वुड, सभी को आराम करने और तरोताजा होने का मौका मिला।

न्यूजीलैंड का पहला मैच 19 फरवरी को न्यूजीलैंड का पहला मैच 19 फरवरी को कराची में पाकिस्तान से होगा। न्यूजीलैंड के कोच स्टीड ने संकेत दिया कि वे शनिवार से शुरू होने वाली ट्राई सीरीज में भी तेज गेंदबाजों के वर्कलोड को कम करने के लिए रोटेशन प्रणाली को अपनाया जाएगा।

ब्लैक कैप्स 10 फरवरी को लाहौर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच खेलेंगे। वहीं ट्राई सीरीज के अन्य सभी मैच डे-नाइट हैं।

फर्ग्यूसन 2023 के वर्ल्ड कप के बाद से नहीं खेले हैं वनडे मैच फर्ग्यूसन को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड टीम में शामिल किया गया है। फर्ग्यूसन न्यूजीलैंड के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर होने का फैसला किया था। वह 2023 वनडे वर्ल्ड के बाद से न्यूजीलैंड के लिए कोई वनडे मैच नहीं खेला है।

11 फरवरी तक टीमें कर सकती है बदलाव चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी आठ टीमों ने अपनी टीमों की घोषणा कर दी है, लेकिन जरूरत पड़ने पर बदलाव करने के लिए उनके पास अभी भी 11 फरवरी तक का समय है। टीमें ICC के परमिशन के बिना टीम में बदलाव कर सकती है। उसके बाद टीम में बदलाव करने के लिए ICC से परमिशन लेना पड़ेगा।

_________________________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने श्रीसंत के खिलाफ नोटिस जारी किया:कहा- वे प्लेयर्स की सुरक्षा न करे; श्रीसंत बोले-खिलाड़ियों का साथ दूंगा

केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर एस. श्रीसंत के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है। KCA ने बताया, नोटिस एसोसिएशन के खिलाफ झूठे बयान देने के लिए जारी किया गया है न कि संजू सैमसन का समर्थन करने के कारण। पूरी खबर…

#

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज फर्ग्यूसन चोटिल: ILT20 में उनके मांसपेशियों में खिंचाव; ट्राई सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने पर संशय

Musk says he will bring back DOGE staffer who resigned following reports of racist social media postings Today World News

Musk says he will bring back DOGE staffer who resigned following reports of racist social media postings Today World News

MotoGP set to usher in a new world order after a round of rider musical chairs Today Sports News

MotoGP set to usher in a new world order after a round of rider musical chairs Today Sports News