सिरसा। केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा सीयूईटी (पीजी) 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 8 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।
Trending Videos
परीक्षा 13 मार्च से 31 मार्च 2025 के बीच देशभर के 332 शहरों में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित होगी। शहीद देवेंद्र सिंह महिला महाविद्यालय रतिया में कार्यरत प्रोफेसर जसबीर सिंह ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी को वर्ष 2022 से सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों, राज्य विश्वविद्यालयों, डीम्ड और निजी विश्वविद्यालयों सहित अन्य भाग लेने वाले संस्थानों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीयूईटी (पीजी) आयोजित करने का अधिकार दिया था। यह परीक्षा छात्रों को एकल खिड़की प्रवेश प्रणाली का लाभ प्रदान करती है। जिससे वे विभिन्न विश्वविद्यालयों में एक ही परीक्षा के माध्यम से प्रवेश ले सकते हैं। ग्रामीण अंचल में जानकारी के अभाव के कारण बच्चे दाखिला लेने से वंचित रह जाते हैं।
इस बार सीयूईटी (पीजी) परीक्षा 157 विषयों में आयोजित की जाएगी। इसके लिए आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे। फॉर्म भरते समय विद्यार्थी अपना या अपने अभिभावक का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें। परीक्षा से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण सूचनाएं एनटीए द्वारा इसी नंबर और ईमेल पर भेजी जाएंगी।
[ad_2]
Sirsa News: सीयूईटी (पीजी) 2025 के लिए आवेदन शुरू, आज आखिरी दिन