[ad_1]
अंबाला. हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने बन रहे एयरपोर्ट का निरीक्षण किया व वहां पर काम करवा रहे अथॉरिटी को कुछ जरुरी हिदायते भी दीं व उनसे पूछा कि कितना काम बाकी है. विज ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि 10 अगस्त तक काम पूरा होगा व 15 अगस्त को अयोध्या के लिए पहली उड़ान भरेंगे. यहां निर्माण कार्य अंतिम दौर में है. कई जगह फिटिंग आदि का काम हो रहा है. ऐसी उम्मीद है कि सारा काम जल्द पूरा हो जाएगा और फिर टेस्टिंग आदि का काम होगा. अंबाला एयरपोर्ट के उद्घाटन को लेकर भी अभी से चर्चाएं हो रही हैं.
अंबाला में अनिल विज के भरकस प्रयास से यहाँ पर एयरपोर्ट केंद्र सरकार से मंजूर करवाया था और मुख्यमंत्री हरियाणा से शिलान्यास करवाया था तब से लेकर बड़ी तेज़ी एयरपोर्ट बनाने का काम चल रहा है बीच में कई जगह से परमिशन लेने के बाद बड़ी तेज़ी से काम पूरा हो रहा है समय-समय पर अनिल विज वहां का मुआयना भी करते रहते है ताकि समय से काम पूरा हो सके. आज भी अनिल विज ने एयरपोर्ट का दौरा किया. उन्होंने कहा कि यह एयरपोर्ट लोगों के लिए बड़ी सौगात होगा.
युद्ध स्तर पर काम चल रहा, अयोध्या जाएगी पहली फ्लाइट
मीडिया से बात करते हुए अनिल विज ने कहा कि यहाँ पर रात-दिन युद्ध स्तर पर काम चल रहा है. उम्मीद है कि 10 अगस्त तक काम पूरा हो जायेगा और 15 अगस्त को पहली उड़ान अयोध्या की भरी जाएगी. विज ने कहा कि सारी परमिशन जिस जिस विभाग से लेनी थी वो सब पूरी हो चुकी है. विज ने कहा कि पहली फ्लाइट यहाँ से शायद अयोध्या के लिए भरी जाएगी और दूसरी जम्मू के लिए उड़ेगी.
शहर के बीचोंबीच है एयरपोर्ट, तरक्की के नए साधन बढ़ेंगे
विज ने कहा कि सबसे ज्यादा परेशानी पहली उड़ान की होती है; बाद में तो एडऑन ही करनी है वो हो जाएगी. विज ने कहा कि जिस शहर में एयरपोर्ट होता है उस शहर कि तरक्की सबसे ज्यादा होती है. विज ने कहा कि अंबाला का एयरपोर्ट एकमात्र ऐसा है जो शहर के बीच में है. विज ने कहा कि इसके बनने से रोजगार के साधन भी बढ़ेंगे.
Tags: Airport Diaries, Ambala news, Ambala news today, Anil Vij, BJP Leader, Haryana latest news, Haryana news
[ad_2]
Source link