{“_id”:”67a6876f62ad85d3f50a49d4″,”slug”:”case-against-four-agents-for-illegally-sending-people-to-america-2025-02-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Deportation Issue : अवैध तरीके से अमेरिका भेजने पर चार एजेंटों के खिलाफ केस, अमृतसर में एजेंट का दफ्तर सील”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अमेरिका से डिपोर्ट हुए 104 भारतीय – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अमेरिका से डिपोर्ट होकर लौटे लोगों की शिकायत पर पुलिस ने अवैध तरीके से अमेरिका भेजने वाले एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। करनाल पुलिस ने कुल चार एजेंटों पर केस दर्ज किया है। कालरम के पीड़ित आकाश के भाई की शिकायत पर जालंधर के दो एजेंटों पर मधुबन थाने में केस दर्ज किया गया है। वहीं, असंध के बसी गांव निवासी सुमित की शिकायत पर दो अन्य एजेंटों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सभी एजेंटों पर धोखाधड़ी के साथ-साथ इमीग्रेशन एक्ट में कार्रवाई की गई है।
Trending Videos
विदित हो कि आकाश और सुमित हरियाणा के उन्हीं 34 लोगों में शामिल हैं, जिन्हें अमेरिका से पांच फरवरी को अमेरिकी सैन्य विमान में हाथ-पैर जंजीरों से बांधकर अमृतसर एयरपोर्ट भेजा गया था। एजेंटों ने आकाश और सुमित से करीब 85 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। करनाल के डीएसपी राजीव कुमार का कहना है कि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
अमृतसर में एजेंट का दफ्तर सील
पंजाब सरकार ने अमृतसर में गांव सलेमपुर के दलेर सिंह को 60 लाख रुपये लेकर डंकी रूट से अमेरिका भेजने के मामले में एजेंट पर केस दर्ज किया है। दलेर सिंह ने जब एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप धालीवाल को अपनी कहानी सुनाई तो उन्होंने तुरंत पुलिस को आरोपी पर सख्त कार्रवाई दिए। पुलिस ने एजेंट सतनाम सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर उसका दफ्तर भी सील कर दिया है। कंप्यूटर समेत काफी सामान भी जब्त किया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई जगह छापा मारा लेकिन वह नहीं मिला।
[ad_2]
Deportation Issue : अवैध तरीके से अमेरिका भेजने पर चार एजेंटों के खिलाफ केस, अमृतसर में एजेंट का दफ्तर सील