in

पेरिस में होने जा रहा है AI Summit 2025, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का तय होगा भविष्य – India TV Hindi Today Tech News

पेरिस में होने जा रहा है AI Summit 2025, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का तय होगा भविष्य – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
पेरिस में होने जा रहा है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सबसे बड़ा इवेंट।

Paris AI Action Summit 2025 Event: 2025 का साल टेक्नोलॉजी के लिए बेहद खास रहने वाला है। इस साल कई बड़े टेक इवेंट आयोजित होने वाली है। इन्हीं में शामिल है Paris AI Action Summit 2025 इवेंट। 10-11 फरवरी को होने वाले इस एआई इवेंट में दुनियाभर के कई सारे दिग्गज नेता भाग लेंगे। पेरिस के इस एआई इवेंट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचने वाले हैं। 

Paris AI Action Summit 2025 की मेजबानी भारत और फ्रांस संयुक्त रूप से कर रहे हैं इसलिए इस समिट की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो इसकी अध्यक्षता करेंगे। इस इवेंट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बदलते रूप और उसके इस्तेमाल के तौर तरीकों पर बड़ी चर्चा हो सकती है। 

पेरिस एआई इवेंट में 100 से अधिक देशों के हिस्सा लेने की संभावना है। चीन के नए आई टूल DeepSeek के चर्चा में आने के बाद अब Paris AI Action Summit 2025 की इंपॉर्टेंस और भी बढ़ गई है।  यह इवेंट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के भविष्य को लेकर कई बड़े निर्णय लिए जा सकते हैं। 

कार्यक्रम पांच प्रमुख विषयों पर केंद्रित होगा

पिछले एआई शिखर सम्मेलनों की तुलना इस बार का इवेंट कई मायनों में बेहद अलग रहने वाला है। इस बार पेरिस शिखर सम्मेलन एआई-संचालित आर्थिक अवसरों पर केंद्रित होगा। फ्रांस एआई में अपनी स्थिति को मजबूत करने की कोशिश कर रहा है, और यह ओपन-सोर्स एआई मॉडल को और बढ़ावा देगा। Paris AI Action Summit पांच विषयों पर केंद्रित रहने वाला है जिसमें एआई में सार्वजनिक रुचि, एआई का भविष्य, एआई इनोवेशन, एआई में विश्वास और वैश्विक एआई शासन शामिल होंगे।

एआई की प्राइवेसी पर हो सकती है चर्चा

चीन ने हाल ही में डीपसीक नाम का एक लार्ज लैंग्वेज मॉडल तैयार किया है। चीन के इस एआई टूल को अमेरिकी कंपनी ओपनएआई के ChatGPT के समकक्ष माना जा रहा है। हालांकि पिछले कुछ दिनों में डीपसीक से डेटा लीक की खबरों ने हड़कंप मचा दिया है। कई देशों ने डीपसीक के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी है। ऐसे में Paris AI Summit 2025 एआई टूल के सुरक्षित उपयोग और उसकी प्राइवेसी को लेकर भी बड़ी चर्चा हो सकती है। 

यह भी पढ़ें- Motorola Edge 50 Ultra 5G 512GB हो गया सस्ता, डिस्काउंट के साथ 19000 रुपये से कम में खरीदने का मौका



[ad_2]
पेरिस में होने जा रहा है AI Summit 2025, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का तय होगा भविष्य – India TV Hindi

बुजुर्गों ने नई पीढ़ी को दिखाई सत्य के मार्ग पर चलने की राह : स्वामी सच्चिदानंद  Latest Haryana News

बुजुर्गों ने नई पीढ़ी को दिखाई सत्य के मार्ग पर चलने की राह : स्वामी सच्चिदानंद Latest Haryana News

रूस का जासूसी जहाज आग की चपेट में आया:  सीरिया के तट के पास हादसा; 4 घंटे तक लगी रही आग, कंट्रोल भी खोया Today World News

रूस का जासूसी जहाज आग की चपेट में आया: सीरिया के तट के पास हादसा; 4 घंटे तक लगी रही आग, कंट्रोल भी खोया Today World News