in

जालंधर में ईडी का एक्शन, 178.12 करोड़ की संपत्ति जब्त: इसमें 26 अल्ट्रा लग्जरी गाड़ियां, 73 बैंक खाते शामिल, मनी लॉन्ड्रिंग केस में कार्रवाई – Jalandhar News Chandigarh News Updates

जालंधर में ईडी का एक्शन, 178.12 करोड़ की संपत्ति जब्त:  इसमें 26 अल्ट्रा लग्जरी गाड़ियां, 73 बैंक खाते शामिल, मनी लॉन्ड्रिंग केस में कार्रवाई – Jalandhar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब की जालंधर एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) टीम ने व्यूनाउ मार्केटिंग सर्विसेज लिमिटेड, बिग बॉय टॉयज सहित अन्य के खिलाफ बड़े स्तर पर कार्रवाई की है। जांच में पीएमएलए 2002 के प्रावधानों के तहत जालंधर एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने 6 अचल संपत्तियों, 73

.

बता दें कि व्यूनाउ मार्केटिंग सर्विसेज लिमिटेड और बिग बॉय टॉयज से जुड़ी मंडेशी फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, प्लैंकडॉट प्राइवेट लिमिटेड, बाइटकैनवास एलएलपी, स्काईवर्स, स्काईलिंक नेटवर्क और संबंधित संस्थाओं के खिलाफ ईडी ने 17 से 20 जनवरी को सर्च की थी। जिसमें उन्होंने एक लैंड क्रूजर (2.20 करोड़), मर्सिडीज जी-वैगन (4 करोड़), 3 लाख रुपए कैश, आपत्तिजनक दस्तावेज, रिकॉर्ड और डिजिटल डिवाइस समेत कई सामान जब्त किए था।

जब्त की गई गाड़ी

निवेशकों से ज्यादा रिटर्न का वादा किया

ED की शिकायत पर नोएडा के गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने BNS 2023 की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। ED की जांच में सामने आया था कि व्यूनाउ मार्केटिंग सर्विसेज लिमिटेड ने दूसरी कंपनियों के साथ मिलकर विभिन्न निवेशकों को झांसा दिया। उन्हें क्लाउड पार्टिकल्स बेचने और उन पार्टिकल्स को वापस लीज पर देने (SLB मॉडल) की आड़ में ज्यादा रिटर्न देने की बात कही गई।

जबकि इसके लिए उनके पास कोई इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं था। बता दें कि अब तक जब्त की गई गाड़ियों में दो जी-वेगन, एक एक्सयूवी लेक्सेस, एक रेंज रोवर, रूबीकॉन, ऑडी आर-8, रेंज रोवर स्पोर्ट्स सहित अन्य लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं।

जब्त की गई गाड़ी

जब्त की गई गाड़ी

इनकम से लग्जरी वाहन खरीदे

इन सब चीजों से हुई इनकम से व्यूनाउ मार्केटिंग सर्विसेज लिमिटेड और उससे जुड़ी अन्य कंपनियों ने लग्जरी वाहनों की खरीद की। शेल कंपनियों के माध्यम से सैकड़ों रुपए के फंड को रूट किया और संपत्तियों में निवेश के माध्यम से आगे डायवर्ट किया।

इससे पहले PMLA, 2002 के प्रावधानों के तहत 26 नवंबर 2024 को व्यूनाउ मार्केटिंग सर्विसेज लिमिटेड और संबंधित संस्थाओं के विभिन्न परिसरों में तलाशी भी ली गई थी।

[ad_2]
जालंधर में ईडी का एक्शन, 178.12 करोड़ की संपत्ति जब्त: इसमें 26 अल्ट्रा लग्जरी गाड़ियां, 73 बैंक खाते शामिल, मनी लॉन्ड्रिंग केस में कार्रवाई – Jalandhar News

16 की उम्र में रचाई शादी, 17 में जुड़वा बच्चों की बनीं मां, 18 में हुआ तलाक, बच्चे आजतक नहीं जानते कौन हैं बाप Latest Entertainment News

16 की उम्र में रचाई शादी, 17 में जुड़वा बच्चों की बनीं मां, 18 में हुआ तलाक, बच्चे आजतक नहीं जानते कौन हैं बाप Latest Entertainment News

इंडियन आर्मी ने 7 पाकिस्तानी घुसपैठियों को ढेर किया:  सूत्रों का दावा- इनमें 2-3 पाकिस्तानी सैनिक, BAT टीम हमला करने वाली थी Today World News

इंडियन आर्मी ने 7 पाकिस्तानी घुसपैठियों को ढेर किया: सूत्रों का दावा- इनमें 2-3 पाकिस्तानी सैनिक, BAT टीम हमला करने वाली थी Today World News