[ad_1]
पीड़ित सोमा देवी जानकारी देते हुए।

चंडीगढ़ में महिला को चोरी हुई कार का चालान मिला रहा है। महिला ने कार चोरी की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई थी, इसके बाद भी चालान उनको मिल रहे हैं। सेक्टर-37 से 15 जनवरी को मकान नंबर 2565 के बाहर से जैन समुदाय की एक कार चोरी हो गई। कार का पंजीकरण नंबर मोह
.
कार की मालिक सोमा देवी को अब तक आठ ई-चालान मिले हो चुके हैं। शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों में चोरी की कार लालबत्ती तोड़ती, तेज रफ्तार में चलती और अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करती दिख रही है।

पीड़ित सोमा देवी ने बताया कि उन्होंने कार चोरी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने सवाल उठाया कि जब पुलिस के पास इतनी उन्नत तकनीक है कि वह ई-चालान भेज सकती है, तो फिर चोर को पकड़ने में क्यों विफल है?

8 बार मिला चालान।
[ad_2]
चंडीगढ़ में चोरी हुई कार का 8 बार चालान: 15 जनवरी को दी थी शिकायत, सीसीटीवी में दिखी, पुलिस पकड़ नहीं पाई – Chandigarh News