in

Karnal News: पहले चरण के कार्ड नहीं बंटे, नए आवेदन अटके Latest Karnal News

[ad_1]

– अब तक 72 हजार में से 55 हजार कार्ड वितरित, करीब 15 हजार नए आवेदनों के कार्ड प्रतीक्षा में

Trending Videos

माई सिटी रिपोर्टर

करनाल। रोडवेज बसों में निशुल्क सफर के लिए प्रदेश सरकार की ओर से पहले चरण में जारी हैप्पी कार्ड अभी तक नहीं बंट पाए हैं। ऐसे में सरकार की सूची के बाद जो पात्र लोग आवेदन कर रहे हैं, उनके कार्ड बनने का काम अभी प्रतीक्षा में चल रहा है। करीब 15 हजार ऐसे पात्र लोग हैं, जिन्हें कार्ड बनने का इंतजार है। इधर, स्थिति यह है कि जिन लोगों के कार्ड बन चुके हैं, उन्हें भी नहीं मिल पाए। करीब 17 हजार लोगों के कार्ड बन चुके हैं, लेकिन अभी इन्हें वितरित नहीं हो पाए।

रोडवेज की ओर से हैप्पी कार्ड वितरण के लिए उपमंडल, खंड के अलावा गांव स्तर पर भी कार्ड वितरण की व्यवस्था की गई है। इसके बावजूद कार्ड नहीं बंट पाए हैं, जबकि विभाग की ओर से 30 जून तक कार्ड बांटने का लक्ष्य रखा था। शुरुआत में तकनीकी दिक्कतों और भीड़ ज्यादा होने के कारण कार्ड वितरण का काम धीमा रहा। लेकिन बाद में जब विभाग की ओर से व्यवस्था बनाई गई तो अब रोजाना करीब डेढ़ हजार कार्ड लोगों तक पहुंच पा रहे हैं।

उपायुक्त के अनुसार, समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही प्रदेश सरकार ने हैप्पी (हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना) योजना की शुरुआत की है जिसके तहत एक लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवार के सदस्य हर साल हरियाणा रोडवेज की बसों में एक हजार किलोमीटर तक नि:शुल्क यात्रा का लाभ उठा सकते हैं। लाभार्थी परिवार के सदस्यों को स्मार्ट कार्ड जारी किये जायेंगे जिसे दिखाकर वह यात्रा कर सकते हैं। कोई भी पात्र लाभार्थी कॉमन सर्विस सेंटर पर आवेदन कर सकता है।

ई-टिकटिंग प्रणाली से जुड़ी है योजना

जीएम रोडवेज कुलदीप सिंह ने बताया कि यह स्मार्ट कार्ड सीधे ई-टिकटिंग प्रणाली से जुड़े हैं। योजना के लिए लाभार्थियों की पहचान परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) के माध्यम से की जाएगी। हैप्पी कार्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया पारदर्शी, सरल और ऑनलाइन है।

उन्होंने बताया कि कार्ड के लिए आवेदक को 50 रुपये वन टाइम एक्टिवेशन चार्ज के रूप में देने होते हैं व बाकी खर्च सरकार वहन करती है। लाभार्थियों को इस कार्ड को खरीदने के लिए केवल 50 रुपये की एकमुश्त लागत का भुगतान करना होगा और बाकी कार्ड की लागत लगभग 109 रुपये सरकार भरेगी। हैप्पी कार्ड का वार्षिक रखरखाव का शुल्क 79 रुपये भी सरकार की ओर से वहन किया जाएगा।

ओटीपी नहीं है तो पंजीकरण संख्या दिखानी होगी

जिन व्यक्तियों ने हैप्पी कार्ड के लिए आवेदन किया हुआ है, वे अपना हैप्पी कार्ड पुराना बस स्टैंड से प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उनके मोबाइल पर संदेश के माध्यम से आए पंजीकरण संख्या व ओटीपी को दिखाकर हैप्पी कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। यदि किसी आवेदक का हैप्पी कार्ड के लिए आया संदेश उसके मोबाइल से डिलीट हो गया है, तो वे भी आवेदन की पंजीकरण संख्या दिखाकर अपना हैप्पी कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

– कुलदीप सिंह, जीएम रोडवेज

[ad_2]
Karnal News: पहले चरण के कार्ड नहीं बंटे, नए आवेदन अटके

Karnal News: प्रदेशभर के एड्स कंट्रोल कर्मी कल घेरेंगे सीएम आवास Latest Karnal News

Karnal News: शोभायात्रा में निकली झांकी, गूंजे जयकारे Latest Karnal News