[ad_1]
कुरुक्षेत्र। पिपली-थर्ड गेट सड़क से सटे नाले का सेक्टर 13 में बीएसएनएल कार्यालय के मुख्य गेट के
कुरुक्षेत्र। पिछले वर्ष बाढ़ व जलभराव की समस्या झेल चुके शहर को इस बार बचाने के लिए मानसून शुरू होने से पहले नगर प्रशासन ने पानी निकासी के समुचित प्रबंध किए जाने के दावे किए थे, लेकिन इनकी पोल गत रात को हुई 31 एमएम बारिश ने खोल दी। मानसून सीजन की यह अब तक सबसे तेज बारिश मानी जा रही है। बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया। हालांकि बारिश रात को हुई, जिसके बावजूद दिन के समय भी कई जगहों पर लोगों को जलभराव से परेशानी झेलनी पड़ी।
जलभराव के पीछे ड्रेन व नालों की समुचित सफाई न होना ही माना जा रहा है। अभी भी शहर के बाहरी ओर की कॉलोनियों के साथ-साथ सेक्टरों के भी हालात बदतर है। यहां तक कि अनेक जगहों पर नाले अवरुद्ध पड़े हैं, जिन्हें दुरुस्त करने की जहमत तक नहीं उठाई जा सकी है। हालांकि मानसून सीजन शुरू होने के दौरान राज्यमंत्री सुभाष सुधा द्वारा प्रबंध जांचने के लिए औचक निरीक्षण किया गया था इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कड़े निर्देश भी दिए थे। हालांकि कुछ दिन तक नाले व ड्रेन की सफाई का कार्य भी किया गया, लेकिन बारिश कम होने के चलते यह कार्य भी ठप पड़ गया। गत रात तेज बारिश हुई तो असलियत सामने आ गई। शहर के सबसे पॉश क्षेत्र सेक्टर 13, 17 व पांच के साथ-साथ विष्णु कॉलोनी, दीदार नगर, लक्ष्मण कॉलोनी, श्रीकृष्ण संग्रहालय रोड, सैनी समाज भवन के आसपास भी जलभराव दिखाई दिया, जहां कई जगह लोग दिन में भी परेशानी झेलते रहे।
कहीं सफाई ही नहीं तो कहीं की गई औपचारिकता
नालों की सफाई में कहीं औपचारिकता निभाई गई तो कहीं सफाई की ही नहीं गई। सेक्टर 13 बीएसएनएल के आसपास पिपली-थर्ड गेट रोड से सटे नाले के भी ऐसे ही हालात है। वहीं वीआईपी रोड कहे जाने वाले अनाजमंडी रोड के नालों के भी यही हालात बने हैं। सुंदरपुर, सेक्टर नौ के आसपास तो नालों की आज तक सुध नहीं ली गई।
सीजन में अब तक सबसे तेज 31 एमएम हुई बारिश
थानेसर में इस मानसून सीजन में शुक्रवार रात को अब तक सबसे तेज 31 एमएम बारिश हुई। इससे पहले एक अगस्त को 24 एमएम, एक जुलाई को 13 तथा तीन व चार जुलाई को आठ-आठ एमएम बारिश हुई थी। जिला में अब तक सबसे ज्यादा बारिश इस्माईलाबाद में एक अगस्त को 79 एमएम हुई थी। वहीं गत रात इस्माईलाबाद में 52, शाहाबाद में 28, बाबैन में 11 व लाडवा में दो एमएम बारिश दर्ज की गई। शनिवार को अधिकतम तापमान 32 व न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहा।
आज भी बारिश की संभावना
कृषि वैज्ञानिक डॉ. सीबी सिंह का कहना है कि रविवार को भी अल सुबह से बारिश की संभावना है। अगले कई दिनों तक मौसम में बदलाव रहेगा। बारिश से विशेषतौर पर धान की फसल में बड़ा फायदा होगा।
नालों की सफाई का काम अभी भी जारी : ईओ
नप ईओ अभय यादव का कहना है कि नालों की सफाई लगातार की जा रही है। यह कार्य जारी रखा जाएगा। कई बार वे भी नालों की सफाई कार्य कार्य का जायजा ले चुके हैं। संबंधित कर्मियों को कड़े निर्देश दिए हुए हैं।
[ad_2]
Kurukshetra News: बारिश ने खोली दावों की पोल, जलभराव से परेशानी