[ad_1]
भोडिया खेड़ा में बाबा रामदेव के मेले के पास लगते गांव के राजकीय उच्च विद्यालय में महिला एवं पुरूष कुश्ती अखाड़े का आयोजन किया गया। इस दौरान महिला एवं पुरुष कुश्ती के अखाड़े का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं ने दम खम दिखया। जिसमें पहलवानों का दांव-पेंच देखने दूर-दूर से भारी संख्या में लोग पहुंचे। युवा कमेटी के अध्यक्ष अनिल ने बताया कि पहली बार इस मेले में कुश्ती का आयोजन किया गया। जबकि कई बार सांस्कृतिक प्रोग्राम का भी आयोजन किया जाता रहा है। उन्होंने ने बताया कि कुश्ती के आयोजन में स्थानीय पहलवान सहित रोहतक, हिसार, भिवानी, झज्जर सिरसा और पंजाब आदि जगहों के पहलवानों का अखाड़ा पर जज्बा दिखा। कुश्ती के दौरान भार के अनुसार सम्मानित राशि निर्धारित की गई। जिसमें पुरूषों में 85 किलो भार और महिला में 50 किलो भार के खिलाड़ियों के बीच मुकाबला आकर्षण का केंद्र बना। इस दौरान पहलवान अनिल, अंकुश, सुनील, ममतेश, मोनिका और तानवी सहित कमेटी के अन्य सदस्य उपस्थित रहे थे।
[ad_2]