in

दिल्ली में कितने बजे शुरू होगी वोटों की गिनती, कब तक आ जाएंगे पूरे नतीजे? Politics & News

दिल्ली में कितने बजे शुरू होगी वोटों की गिनती, कब तक आ जाएंगे पूरे नतीजे? Politics & News

[ad_1]

Delhi Election Counting Date: दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों का निर्णायक दिन आ गया है. 8 फरवरी यानी कल यह साफ हो जाएगा कि दिल्ली में अगली सरकार किस दल की बनने वाली है. लोगों ने 5 फरवरी को हुए मतदान में अपना काम कर दिया है और अब सभी दलों और उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद है. फिलहाल ये सभी ईवीएम 19 जगहों पर बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखी गई हैं. इन्हीं 19 जगहों पर वोटों की गिनती भी होगी.

कब शुरू होगी वोटों की गिनती?
8 फरवरी की सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. सबसे पहले मतपत्र की पेटियां खुलेंगी यानी सरकारी कर्मचारियों और जिन बुजुर्गों और दिव्यांगों ने मतदान के दिन से पहले ही मतपत्र के जरिए वोट दिए थे, उनके वोटों की गिनती शुरू होगी. इसमें करीब आधे से एक घंटा लगेगा. इसके ठीक बाद ईवीएम खुलना शुरू होंगी.

कितनी बजे तक आ जाएंगे पूरे नतीजे?
दिल्ली की अलग-अलग विधानसभा सीटों में ईवीएम की संख्याओं के आधार पर अलग-अलग संख्या में राउंड तय किए गए हैं. कम राउंड वाली विधानसभा के नतीजे जल्दी आएंगे और ज्यादा राउंड वाली विधानसभा के नतीजे देर से आएंगे. 11.30 बजे से नतीजे आने शुरू हो सकते हैं. अगर किसी भी तरह का व्यवधान नहीं आता है तो दो बजे के पहले-पहले लगभग सभी विधानसभाओं के नतीजें आ सकते हैं. जहां दोबारा गिनती की स्थिति बनती हैं, वहां देर शाम तक नतीजे मिलने की संभावना रहेगी.

कहां-कहां होगी वोटों की गिनती?
दिल्ली के 11 जिलों में 19 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. यहीं पर ईवीएम रखी हुई हैं. किसी मतगणना केंद्र पर दो विधानसभा सीटों की गिनती तो किसी मतगणना केंद्र पर सात विधानसभा सीटों की गिनती होगी.

कहां देखें नतीजे?
चुनाव आयोग की वेबसाइट की आधिकारिक वेबसाइट के रिजल्ट पोर्टल results.eci.gov.in पर नतीजे देखे जा सकते हैं. संभवतः 8.30 बजे बाद इस पोर्टल पर नतीजे अपडेट होना शुरू होंगे. एबीपी न्यूज पर भी आप लाइव नतीजे देख सकते हैं. abplive.com पर सुबह 8 बजे से ही हर विधानसभा का लाइव अपडेट उपलब्ध रहेगा.

यह भी पढ़ें…

Delhi Exit Poll: साइलेंट लहर या एंटी इनकमबेंसी, एग्जिट पोल में क्यों लगती नजर आ रही ‘आप’ की उम्मीदों पर ‘झाड़ू’?

[ad_2]
दिल्ली में कितने बजे शुरू होगी वोटों की गिनती, कब तक आ जाएंगे पूरे नतीजे?

चंडीगढ़ निगम की बैठक: एफएंडसीसी का होगा चुनाव, बगावती पार्षद पूनम अड़ी, आप के योगेश मैदान से हटे Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ निगम की बैठक: एफएंडसीसी का होगा चुनाव, बगावती पार्षद पूनम अड़ी, आप के योगेश मैदान से हटे Chandigarh News Updates

Sirsa News: सीवरेज ठप और कच्ची गलियां…वार्डों में फैली हैं नशे की जड़ें Latest Haryana News

Sirsa News: सीवरेज ठप और कच्ची गलियां…वार्डों में फैली हैं नशे की जड़ें Latest Haryana News