in

18 की उम्र में हुआ तलाक तो टूट गई थी ये एक्ट्रेस, एक महीने तक खुद को कर लिया था कमरे में बंद Latest Entertainment News

18 की उम्र में हुआ तलाक तो टूट गई थी ये एक्ट्रेस, एक महीने तक खुद को कर लिया था कमरे में बंद Latest Entertainment News

[ad_1]

Urvashi Dholakia On Her Divorce: उर्वशी ढोलकिया टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कसौटी जिंदगी के में कोमोलिका के किरदार से खूब सुर्खियां बटोरी थीं. प्रोफेशनल लाइफ में सक्सेसफुल उर्वशी की पर्सनल लाइफ काफी उथल-पुथल भरी रही है. एक्ट्रेस जब सिर् 18 साल की थीं जब उन्होंने अपने पति से नाता तोड़ लिया और अपने बेटों क्षितिज और सागर को सिंगल मदर के रूप में पालने का फैसला किया था.

हाल ही में एक इंटरव्यू में, उर्वशी ने अपने सैपरेशन के बारे में खुलकर बात की और कबूल किया कि ये उनके लिए आसान नहीं था. उन्होंने खुलासा किया कि 18 की उम्र में तलाक का उन पर काफी असर पड़ा था.  45 वर्षीय अभिनेत्री ने आगे बताया कि तलाक के बाद उन्होंने खुद को एक महीने तक एक कमरे में बंद कर लिया था.

तलाक के बाद खुद को एक महीने तक कमरे में कर लिया था बंद
दरअसल उर्वशी ने हॉटरफ्लाई को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया है, “एक समय था जब मैंने खुद को एक महीने के लिए एक कमरे में बंद कर लिया था ताकि जो कुछ हुआ उसके बारे में खुद को टटोल सकूं.मैंने सचमुच खुद को बंद कर लिया और किसी से बात नहीं की. बस यह पता लगाने के लिए कि इसके साथ कैसे आगे बढ़ना है. “

उर्वशी ने आगे कहा था, “सैपरेशन तो सैपरेशन है, ये तकलीफदेह होता है. मैं इसे अपने पास नहीं आने दे सकती थी. मैं बहुत छोटी थी. अगर मेरे माता-पिता वहां नहीं होते, तो मुझे नहीं पता कि मैं क्या करती. अगर मैं आज, इस समय और इस युग में आपके साथ बैठी हूं तो इसका क्रेडिट मुझे अपने माता-पिता को देना होगा. इसका मतलब है, अगर उन्होंने मेरा सपोर्ट नहीं किया होता… तो बहुत सारी लड़कियां हैं जिन्हें सपोर्ट नहीं मिलता.”

 


बेटों ने नहीं दिखाई पिता को जानने में दिलचस्पी
उर्वशी ने आगे कहा कि उनके जुड़वां बेटों ने भी अपने पिता को जानने में कभी कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. एक्ट्रेस ने कहा, “हमने बातचीत की है, लेकिन उन्होंने ये भी कहा है, ‘हम जानना नहीं चाहते हैं. वे बहुत क्लियर थे. यह उनकी पसंद थी. मैंने उन्हें बताने की बहुत कोशिश की, लेकिन वे क्लियरली जानना नहीं चाहते थे. फिर मैं भी भूल गई.”

45 वर्षीय अभिनेत्री ने यह भी खुलासा किया कि तलाक के बाद उनके बच्चों के पिता भी कभी उनके कॉन्टेक्ट में नहीं रहे. एक्ट्रेस ने कहा, “जब वे डेढ़ साल के थे तब से वे टच में नहीं हैं. जब मैं 18 साल की हुई, तब तक मैं एक मां और पिता दोनों बन चुकी थी.”

उर्वशी वर्क फ्रंट
उर्वशी के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने कसौटी जिंदगी की, देख भाई देख, घर एक मंदिर, कभी सौतन कभी सहेली, मेहंदी तेरे नाम की और कहीं तो होगा जैसे कई हिट शो किए हैं और घर घर पहचान बनाई है.

ये भी पढ़ें:-‘पिता बनना मेरा सबसे बड़ा अचीवमेंट’, यश-रूही के बर्थडे पर इमोशनल हुए करण, बताया-क्यों रखा था माता-पिता के नाम पर बच्चों का नाम



[ad_2]
18 की उम्र में हुआ तलाक तो टूट गई थी ये एक्ट्रेस, एक महीने तक खुद को कर लिया था कमरे में बंद

गजब: हरियाणा पुलिस से ज्यादा तो चोर कॉपरेटिव निकला! फोन गुम होने की शिकायत लेकर थाने पहुंची थी युवती, कहानी पढ़कर हसेंगे आप Haryana News & Updates

गजब: हरियाणा पुलिस से ज्यादा तो चोर कॉपरेटिव निकला! फोन गुम होने की शिकायत लेकर थाने पहुंची थी युवती, कहानी पढ़कर हसेंगे आप Haryana News & Updates

इंडियन आर्मी ने 7 पाकिस्तानी घुसपैठियों को ढेर किया:  सूत्रों का दावा- इनमें 2-3 पाकिस्तानी सैनिक, BAT टीम हमला करने वाली थी Today World News

इंडियन आर्मी ने 7 पाकिस्तानी घुसपैठियों को ढेर किया: सूत्रों का दावा- इनमें 2-3 पाकिस्तानी सैनिक, BAT टीम हमला करने वाली थी Today World News