in

गंजा हो जाने से क्या वाकई रुक जाता है हेयर फॉल? जान लीजिए इसके पीछे का सच Health Updates

गंजा हो जाने से क्या वाकई रुक जाता है हेयर फॉल? जान लीजिए इसके पीछे का सच Health Updates

[ad_1]

सिर मुंडवाने या गंजा होने से क्या सच में बाल झड़ना बंद हो जाते हैं? ऐसा बिल्कुल भी नहीं कि आपके बाल झड़ रहे हैं और ऐसे में आप पूरी तरह से गंजे हो जाएंगे तो आपके बाल झड़ने बंद हो जाएंगे. क्योंकि बालों के झड़ने के पीछे का कारण शरीर में विटामिन और मिनरल्स की कमी होती है. इससे कोई कनेक्शन नहीं है कि आप पूरी तरह से गंजे हो जाएंगे तो नए बाल बिल्कुल नहीं झड़ेंगे. कुछ लोगों का मानना ​​है कि सिर मुंडवाने से बालों घने और अच्छे होते हैं. यह पूरी तरह से मिथ है. इस बात में कोई सच्चाई नहीं है.

सिर मुंडवाने से बालों का झड़ना कम दिखाई दे सकता है क्योंकि बचे हुए बालों की लंबाई कम हो जाती है.अगर आप बालों के झड़ने से टेंशन में हैं तो इसके पीछे क्या कारण है इसे लेकर डॉक्टर से बात करनी चाहिए.  आज हम मेडिकल साइंस के हिसाब से बताते हैं कि अगर कोई अपना सिर शेव करवा ले तो क्या सही में बालों की ग्रोथ पर असर पड़ता है? तो जानते हैं शेव से जुड़े कुछ मिथ के बारे में, जिन पर ध्यान देने की जरुरत है. 

क्या सही में शेव करवाने से बाल अच्छे आते हैं?

ऐसा भले ही कहा जाता हो, लेकिन यह बात बिल्कुल सही नहीं है. यह झूठ है कि शेव करने से पतले और मजबूत बाल आते हैं और घने बाल आने लगते हैं. यह एक नहीं कई मेडिकल कई रिपोर्ट में सामने आ चुका है कि यह पूरी तरह से गलत है. दरअसल, शेविंग से बालों की ग्रोथ पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है और ना ही इससे बालों की डेनसिटी पर कुछ असर पड़ता है. दरअसल, बालों का डेनसिटी इस बात पर निर्भर करता है कि जड़े कितनी पास-पास और बारीकी से जुड़ी हुई हैं. 

इसके साथ ही इससे ग्रोथ पर भी कुछ असर नहीं करता है, क्योंकि बाल ऊपर से कट पाते हैं. जिस तरह से जब बालों पर रंग किया जाता है तो वो स्किन से ऊपर वाले बालों पर लगता है और जब बढ़ते हैं तो नीचे से सफेद ही होते हैं. बालों का कम होना या सफेद होना तब भी रहेगा, चाहे आपने सिर मुंडवाया होगा. 

ये भी पढ़ें: एनर्जी का पावर हाउस है दूध-मखाना, रोज खाना शुरू कर दें तो नहीं होंगे ये दिक्कतें

यह भी भ्रम है कि शेविंग करने से बाल वापस घने और काले हो जाते हैं. मेयो क्लिनिक की एक रिपोर्ट के अनुसार, बालों को शेव करने से इसकी मोटाई, कलर या ग्रोथ पर कोई असर नहीं होता है. जब आप अपने स्कल्प को शेव करते हैं, तो बाल बढ़ना जारी रहता है लेकिन ब्लंट टिप के साथ वापस बढ़ जाते हैं. जैसे-जैसे यह बढ़ते हैं और बाल ज्यादा ध्यान देने योग्य हो सकते हैं और गहरे या घने दिखाई दे सकते हैं. हालांकि, शेविंग नई ग्रोथ को प्रभावित नहीं करती है. चाहे आप अपना सिर शेव करें या न करें, सच बात ये है कि अगर आपके बाल कम होने हैं या सफेद होने हैं तो वो होते ही रहेंगे. 

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

ये भी पढ़ें:क्या आपको भी लग गई है बार-बार हाथ धोने वाली आदत? जान लें ये कितना सही

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
गंजा हो जाने से क्या वाकई रुक जाता है हेयर फॉल? जान लीजिए इसके पीछे का सच

स्टीव स्मिथ का बजा श्रीलंका में डंका, कप्तान बनते ही कर दिया ये कमाल – India TV Hindi Today Sports News

स्टीव स्मिथ का बजा श्रीलंका में डंका, कप्तान बनते ही कर दिया ये कमाल – India TV Hindi Today Sports News

डिपोर्ट भारतीयों को लेकर कांग्रेस सांसद ने केंद्र को घेरा:  चंडीगढ़ में मनीष तिवारी बोले-विदेश मंत्री का बयान ट्रंप सरकार के प्रवक्ता जैसा – Punjab News Chandigarh News Updates

डिपोर्ट भारतीयों को लेकर कांग्रेस सांसद ने केंद्र को घेरा: चंडीगढ़ में मनीष तिवारी बोले-विदेश मंत्री का बयान ट्रंप सरकार के प्रवक्ता जैसा – Punjab News Chandigarh News Updates