in

Hisar News: नगर निगम की टीम ने पकड़े 70 बेसहारा पशु Latest Haryana News

Hisar News: नगर निगम की टीम ने पकड़े 70 बेसहारा पशु  Latest Haryana News

[ad_1]


शहर से बेसहारा पशु पकड़ते नगर​ निगम कर्मचारी। 

हिसार। अतिरिक्त पुलिस सहायता मिलने के साथ ही नगर निगम के पशु पकड़ने के अभियान में तेजी आई है। निगम की टीम ने वीरवार को शहर में खुले में घूम रहे 70 पशुओं को पकड़कर गोअभयारण्य भिजवाया। इस दौरान निगम की सख्ती का असर भी देखने को मिला। शहर के अर्बन एस्टेट टू एरिया में टीम को भी पशु खुले में घूमता नहीं मिला।

Trending Videos

बता दें कि पिछले दिनों गो सेवा आयोग के चेयरमैन हिसार आए थे और उन्होंने 20 दिन में शहर को बेसहारा पशु मुक्त करने के निर्देश दिए थे। इसी को लेकर निगम प्रशासन ने पुलिस विभाग से 15 पुलिस कर्मचारियों की मांग की थी। बुधवार को निगम प्रशासन को 5 और पुलिस कर्मचारी व एक पीसीआर उपलब्ध करवाने का आश्वासन मिला। सबसे पहले टीम अर्बन एस्टेट टू के कॉमर्शियल एरिया में पहुंची। यहां टीम को एक भी पशु खुले में घूमता नहीं मिला। हालांकि आम दिनाें में यहां 10 से 12 पशु सुबह-शाम बैठे रहते हैं, क्योंकि यहां शहरवासी इन पशुओं के लिए चारा डालते हैं। मगर वीरवार को टीम को यहां से खाली हाथ ही लौटना पड़ा।

सेक्टर 1-4 व मिल गेट रोड से पकड़े पशु

अर्बन एस्टेट टू के बाद टीम सेक्टर 1-4 में पहुंची। यहां सेक्टर व हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से टीम ने करीब 24 पशु पकड़े। फिर टीम को सेक्टर 1-4 मोड़ से कैंची चौक तक भी कई पशु खुले में घूमते मिले। टीम ने इन्हें पकड़कर गोअभयारण्य पहुंचाया। इसके अलावा टीम ने नई सब्जी मंडी में भी अभियान चलाया। टीम के मुताबिक मंडी में भी अन्य दिनों के मुकाबले कम पशु थे। इस दौरान टीम ने जितने पशु यहां से पकड़े, उनमें से मात्र तीन-चार ही दुधारू पशु थे।

अब प्रतिदिन इसी गति से अभियान चलेगा। इस दौरान पकड़े जाने वाले पशुओं को जुर्माना देकर भी नहीं छोड़ा जाएगा। 4-5 दिनो में भी शहर में इस अभियान का असर दिखने लगेगा। – डॉ. प्रदीप हुड्डा, अतिरिक्त निगमायुक्त

[ad_2]
Hisar News: नगर निगम की टीम ने पकड़े 70 बेसहारा पशु

Jind News: बच्चों ने विज्ञान व गणित के मॉडल किए प्रस्तुत  haryanacircle.com

Jind News: बच्चों ने विज्ञान व गणित के मॉडल किए प्रस्तुत haryanacircle.com

Ambala News: अप्रैल के अंत में पूरा होगा अस्पताल निर्माण कार्य Latest Haryana News

Ambala News: अप्रैल के अंत में पूरा होगा अस्पताल निर्माण कार्य Latest Haryana News