[ad_1]
चरखी-दादरी स्थित नागरिक अस्पताल में संचालित लेबर रूम और एसएनसीयू वीरवार को मातृ शिशु अस्पताल में शिफ्ट किए गए और इसमें तैनात 53 स्टाफ सदस्यों ने अपनी सेवाएं दी। साथ ही मुख्यालय की टीम ने भी कार्य की समीक्षा की।
बता दें कि शहर में करीब तीन साल पहले मातृ-शिशु अस्पताल का नया भवन बनाया गया है। दूसरी ओर महिलाओं की डिलिवरी व बच्चों की एसएनसीयू की व्यवस्था नागरिक अस्पताल में चल रही है। लंबे समय से ये दोनों सुविधाएं मातृ-शिशु अस्पताल में शुरू करने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन मामला ठंडे बस्ते में था। बुधवार को एनएचएम मुख्यालय की टीम के निर्देशानुसार वीरवार को दोनों सुविधाएं एमसीएच में शुरू कर दी गई हैं। नागरिक अस्पताल में बनाई गई एसएनसीयू में 10 स्टाफ नर्सें, चार चिकित्सकों, एक कंप्यूटर ऑपरेटर और दो स्वीपर की तैनाती की गई है। वहीं, लेबर रूम में 14 स्टाफ नर्सें, 1 गाइनी, 5 स्वीपर, चार सर्वेंट, एक सुरक्षाकर्मी और एक सुपरवाइजर तैनात है। वीरवार को सभी ने अपनी सेवाएं दी और महिलाओं का उपचार किया।
[ad_2]
VIDEO : दादरी में एमसीएच में शिफ्ट हुआ लेबर रूम और एसएनसीयू, 53 कर्मचारी देंगे सेवाएं