[ad_1]
अमेरिकी विमान अलास्का जाते समय हो गया लापता (प्रतीकात्मक तस्वीर)
America Passenger Plane Missing: अमेरिका में एक बेरिंग एयर फ्लाइट गुरुवार दोपहर अलास्का के नोम के पास से अचालक लापता हो गई। इस प्लेन में 10 लोग सवार थे। खतरनाक सर्दियों के मौसम में लापता हुए विमान की खोज शुरू कर दी गई है। लापता विमान सेसना 208B ग्रैंड कारवां था। टीमें विमान के आखिरी लोकेशन का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं।
विमान की तलाश जारी
अलास्का के सार्वजनिक सुरक्षा विभाग के अनुसार, बेरिंग एयर कारवां 9 यात्रियों और एक पायलट के साथ उनालाक्लीट से नोम के रास्ते में था। लगभग 4 बजे विमान के लापता होने की सूचना मिली थी। विभाग ने बताया है कि वह नोम और व्हाइट माउंटेन में स्थानीय लोगों की मदद से विमान की तलाश के काम में जुटे हैं। उनालाक्लीट पश्चिमी अलास्का में है, जो नोम से लगभग 150 मील (लगभग 240 किलोमीटर) दक्षिण-पूर्व और एंकोरेज से 395 मील (लगभग 640 किलोमीटर) उत्तर-पश्चिम में है।
उड़ान भरने के बाद टूटा विमान से संपर्क
बेरिंग एयर के संचालन निदेशक डेविड ओल्सन के अनुसार, सेसना कारवां ने दोपहर 2:37 बजे उनालाक्लीट छोड़ा और अधिकारियों ने एक घंटे से भी कम समय बाद इससे संपर्क खो दिया। अमेरिकी तट रक्षक के अनुसार, विमान 12 मील (लगभग 19 किलोमीटर) दूर था। ओल्सन ने कहा, “बेरिंग एयर के कर्मचारी खोज और बचाव कार्य करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।”
अलास्का का मौसम
अलास्का में मुश्किल हैं हालात
अमेरिकी सरकार के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ऑक्युपेशनल सेफ्टी एंड हेल्थ के अनुसार अमेरिका के बाकी राज्यों की तुलना में अलास्का में एयर टैक्सी और छोटे विमानों की दुर्घटनाएं ज्यादा होती हैं। अलास्का में पहाड़ी इलाका और मुश्किल मौसम होता है। यहां कई गांव सड़क से नहीं जुड़े हैं, इसलिए लोगों और सामान की आवाजाही के लिए छोटे विमानों का इस्तेमाल किया जाता है।
यह भी पढ़ें:
ट्रंप का बहुत बड़ा कदम, नेतन्याहू के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी करने वाले कोर्ट पर लगाया प्रतिबंध
बांग्लादेश में हुई हिंसा पर अंतरिम सरकार ने बहाए घड़ियाली आंसू! जानिए कहा क्या है
[ad_2]
फिर हुआ हादसा? अमेरिकी विमान अलास्का जाते समय हो गया लापता, 10 लोग थे सवार – India TV Hindi