[ad_1]
एनएचएम निदेशक डॉ. विरेंद्र यादव ने वीरवार को नागरिक अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान स्टाफ से उन्होंने सवाल पूछे तो वो बगले झांकने लगे। इतना ही नहीं अस्पताल के विभिन्न कक्षों की व्यवस्थाओं में निदेशक को खामियां मिलीं और इन्हें लेकर उन्होंने स्टाफ को लताड़ लगाई। खास बात यह है कि निदेशक ने अगले सप्ताह से दादरी नागरिक अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सुविधा शुरू करने के निर्देश दे दिए। डॉ. विरेंद्र यादव दोपहर बाद 3:20 पर नागरिक अस्पताल पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने एसएमओ कक्ष के समीप निरीक्षण शुरू किया। एसएमओ कार्यालय के साथ लगते कक्ष में ए-चार आकार के पेज पर सूचना चस्पा मिली। यह खामी निदेशक डॉ. विरेंद्र यादव ने पकड़ ली और ऐसा न करने के निर्देश दिए। इसके बाद निदेशक फार्मेसी सेंट्रल स्टोर पहुंचे और वहां बिजली की ओपन फिटिंग मिली। उन्होंने तत्काल शॉर्ट-सर्किट का हवाला देते फिटिंग अंडरग्राउंड कराने का आदेश दिया। इसके बाद निदेशक ने नागरिक अस्पताल में लगे लाउडस्पीकर की जांच की।
[ad_2]
VIDEO : निदेशक के सवालों की फिरकी में उलझा अस्पताल स्टाफ, कक्षों में मिलीं खामियों पर लगाई लताड़