in

अवैध प्रवासन को लेकर यूके उप-उच्चायुक्त पहुंची चंडीगढ़: विधानसभा स्पीकर संधवा से मिलीं, पंजाब की सब्जियों की विदेश में बिक्री पर भी हुई चर्चा – Chandigarh News Chandigarh News Updates

अवैध प्रवासन को लेकर यूके उप-उच्चायुक्त पहुंची चंडीगढ़:  विधानसभा स्पीकर संधवा से मिलीं, पंजाब की सब्जियों की विदेश में बिक्री पर भी हुई चर्चा – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

विधानसभा स्पीकर से मुलाकात करने पहुंची यूके की उप-उच्चायुक्त

पंजाब विधानसभा स्पीकर ने चंडीगढ़ में चंडीगढ़ में ब्रिटिश उप उच्चायुक्त कैरोलिन रोवेट के साथ मुलाकात की है। इस दौरान पंजाब विधानसभा अध्यक्ष सरदार कुलतार सिंह संधवा ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। कैरोलीन रोवेट ने पंजाब के राजनीतिक कामकाज को समझा

.

पंजाब विधानसभा अध्यक्ष सरदार कुलतार सिंह संधवा कैरोलीन के साथ पंजाब की सब्जियों और फलों के निर्यात के मुद्दे पर चर्चा की और उनका सहयोग मांगा। जिससे पंजाब के किसानों को इसका लाभ मिल सके। पंजाब की सब्जियों और फलों का स्वाद दुनिया में कहीं और नहीं मिल सकता।

उन्होंने कहा कि फिरोजपुर की लाल मिर्च देश की सबसे अच्छी मिर्च है। वे कृषि प्रसंस्करण में सुधार के लिए प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे पंजाब की कृषि को उन्नत करने का प्रयास कर रहे हैं और पराली जलाने की प्रथा को समाप्त करने के लिए कड़े प्रयास किए जा रहे हैं।

अवैध प्रवासन की धोखाधड़ी पर अंकुश लगाने पर हुई चर्चा

बैठक में प्रमुख चुनौतियों से निपटने और आपसी विकास को बढ़ावा देने के लिए सहयोग बढ़ाने पर अहम बातचीत की गई। इसमें सबसे अहम मुद्दा अवैध प्रवासन का था। अवैध रूप से प्रवासन करवाने वाले ठग ट्रैवल एजेंसिटों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर भी चर्चा की गई।

[ad_2]
अवैध प्रवासन को लेकर यूके उप-उच्चायुक्त पहुंची चंडीगढ़: विधानसभा स्पीकर संधवा से मिलीं, पंजाब की सब्जियों की विदेश में बिक्री पर भी हुई चर्चा – Chandigarh News

South African president alludes to Trump’s threat in speech to the nation: ’We will not be bullied’ Today World News

South African president alludes to Trump’s threat in speech to the nation: ’We will not be bullied’ Today World News

U.S. plane missing with 10 on board, search operation underway  Today World News

U.S. plane missing with 10 on board, search operation underway Today World News