in

1 शेयर पर 300 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते Business News & Hub

1 शेयर पर 300 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते Business News & Hub

[ad_1]

Dividend Stock: जॉकी ब्रांड नाम से कपड़े बेचने वाली कंपनी पेज इंडस्ट्रीज(Page Industries Ltd) ने डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी एक शेयर पर 300 रुपये का डिविडेंड दे रही है। इस डिविडेंड के लिए पेज इंडस्ट्रीज ने रिकॉर्ड डेट भी तय कर दिया है जोकि अगले हफ्ते है। आइए डीटेल्स में जान लेते हैं इस डिविडेंड देने वाले स्टॉक के विषय में –

20 अगस्त से पहले है रिकॉर्ड डेट

कंपनी ने 8 अगस्त 2024 यानी गुरुवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पहले डिविडेंड का ऐलान किया था। कंपनी की तरफ से दी जानकारी में कहा गया है कि एक शेयर पर 300 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने 17 अगस्त 2024 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। क्योंकि 17 अगस्त को शनिवार है इसलिए कंपनी 16 अगस्त को शेयर बाजारों में एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेगी। बता दें, योग्य निवेशकों को पेज इंडस्ट्रीज की तरफ से 6 सितंबर या उससे पहले डिविडेंड दे दिया जाएगा।

रिलायंस कैपटिल को लेकर आई बड़ी खबर, अधिग्रहण की तरफ IIHL ने बढ़ाया पहला कदम

इस साल 2 बार डिविडेंड बांट चुकी है कंपनी

पेज इंडस्ट्रीज का डिविडेंड बांटने का एक लम्बा इतिहास रहा है। पहली बार कंपनी ने 2007 में एक शेयर पर 6 रुपये का डिविडेंड दिया था। इस कैलेंडर ईयर यानी 2024 में अबतक कंपनी 2 बार डिविडेंड दे चुकी है। कंपनी पहली बार 16 फरवरी को एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब एक शेयर पर 100 रुपये का डिविडेंड मिला था। वहीं, दूसरी बार 31 मई को एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब कंपनी को एक शेयर पर 120 रुपये का डिविडेंड दिया गया था।

शेयर बाजारों में कैसा है प्रदर्शन?

शुक्रवार को बीएसई में कंपनी के शेयर 1.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 40155.30 पर बंद हुए थे। कंपनी का 52 वीक हाई 42,902.10 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो लेवल 33,100 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 44,788.72 करोड़ रुपये का है।

शेयर बाजार में बीते एक साल के दौरान कंपनी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। इस दौरान कंपनी ने निवेशकों को महज 3 प्रतिशत का ही रिटर्न दिया है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

[ad_2]
1 शेयर पर 300 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते

108MP वाले Smartphones पर यहां मिल रही तगड़ी डील, एक की कीमत तो 10 हजार से भी कम Today Tech News

A timeline of deadliest air crashes over the world in recent times Today World News

A timeline of deadliest air crashes over the world in recent times Today World News