in

Ambala News: बहुउद्देशीय पार्किंग में सीसीटीवी पर ग्रहण Latest Ambala News

[ad_1]

सदर बाजार में निर्मित बहुउद्देशीय कार पार्किंग। संवाद

अंबाला। बहुउद्देशीय पार्किंग में सीसीटीवी लगाने की परियोजना पर ग्रहण लग गया है। दो बार निविदा जारी करने के बावजूद ठेकेदारों ने इस कार्य के लिए रुचि नहीं दिखाई है। इसलिए नगर परिषद ने अब तीसरी बार कैमरे लगाने के लिए निविदा जारी की है।

Trending Videos

नगर परिषद द्वारा तैयार की गई योजना के तहत लगभग 50 कैमरे बहुउद्देशीय पार्किंग में लगाए जाएंगे। इस सुविधा पर लगभग 8 लाख 43 हजार 384 रुपये खर्च होंगे, जिससे कि पार्किंग में खड़े वाहनों की चोरी न हो और दोपहिया व चौपहिया वाहनों के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ न हो सके। कैमरों के लिए एक कंट्रोल रूम का भी निर्धारण किया गया है।

लगाई जा रही लिफ्ट

बहुउद्देशीय कार पार्किंग में लगभग 3.5 करोड़ रुपये की लागत से तीन लिफ्ट लगाई जाएंगी। इसमें दो कार और एक यात्री लिफ्ट है। विजय रत्न चौक के पास लिफ्ट लगाने का कार्य आरंभ हो गया है और इसका सामान भी पार्किंग स्थल पर पहुंच गया है। वहीं 24 घंटे बिजली की उपलब्धता के लिए भी 125 केवी और 250 केवी का जनरेटर भी पार्किंग में स्थापित किया जाएगा।

19.38 करोड़ से तैयार हुई पार्किंग

सदर बाजार में बहुउद्देशीय कार पार्किंग का निर्माण किया गया है। इस पर लगभग 19.38 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। यहां एक समय में 350 के करीब कारें और इतनी ही संख्या में दोपहिया वाहन खड़े हो सकते हैं। यहां पर पास की सुविधा भी उपलब्ध है। नगर परिषद इस पार्किंग की देख-रेख अपने स्तर पर ही कर रही है। मौजूदा समय में 200 से अधिक कारें व 100 के करीब दोपहिया वाहन यहां खड़े हो रहे हैं।

वर्जन

बहुउद्देशीय पार्किंग में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए तीसरी बार निविदा जारी की गई है। पहले की दो निविदाओं में नियमों के अनुसार तीन ठेकेदारों ने हिस्सा नहीं लिया था। इस संबंध में कंपनी के नुमाइंदों से भी बात की गई है, उम्मीद है कि जल्द ही यह कार्य शुरू हो जाएगा।

मंदीप सिंह, कार्यकारी अभियंता, नप सदर।

[ad_2]

Source link

Vinesh Phogat: Wrestler emeritus Today Sports News

Kurukshetra News: बारिश ने खोली दावों की पोल, जलभराव से परेशानी Latest Kurukshetra News