{“_id”:”67a503704b274599ee0a20a4″,”slug”:”true-devotee-haridas-saved-the-prostitute-gaurdas-maharaj-hisar-news-c-21-hsr1020-560670-2025-02-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”सच्चे भक्त हरिदास ने वैश्या का उद्धार किया : गौरदास महाराज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नगर कीर्तन में भाग लेते श्रद्धालु
हिसार। अग्रसेन भवन में चल रही भक्तमाल कथा एवं हरि नाम संकीर्तन के छठे दिन प्रात:काल में संत गौरदास महाराज के सानिध्य में नगर कीर्तन निकाला गया। जो शिव मंदिर, एमसी कॉलोनी से चलकर विश्वास स्कूल, अर्बन एस्टेट के निकट समाप्त हुआ। सेवादार रमेश गोयल ने सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया।
#
Trending Videos
गौरदास महाराज ने भक्त हरिदास ठाकुर के प्रसंग का वर्णन करते हुए कहा कि एक जाति विशेष के लोगों ने एक बार वैश्या से कहा कि तुम हरिदास ठाकुर को भ्रष्ट कर दो तुम्हे मुंहमांगा पैसा दिया जाएगा, वैश्या हरिदास ठाकुर के पास गई और बोली कि मुझे स्वीकार करो, उन्होंने कहा कि मेरी अभी नाम संख्या पूरी नहीं हुई है, जैसे ही मेरी संख्या पूरी हो जाएगी मैं तुम पर कृपा करूंगा। ऐसा करते-करते पूरी रात बीत गई पर और प्रात:काल हो गया तब हरिदास बोले कि मैं क्षमा चाहूंगा तुम कल जरूर आना मैं तुम्हे कल अपनाऊंगा। इसी तरह दूसरा दिन भी बीत गया फिर तीसरा दिन आया और जैसे ही तीसरे दिन कीर्तन सुना तो वैश्या भावाविष्ट हो गई और सुबह होते होते वो चली गई और अपना सिर मुंडवा कर हरिदास ठाकुर के चरणों में समर्पण करती है और कहती है हे नाथ मुझे कैसे तारोगे मुझे कैसे तारोगे… मेरा उद्धार करो, मैं आपकी शरण में हूं, तब वैश्या ने अपनी सारी बात बताई कि यहां के वासियों ने मुझे पैसे का लालच देकर कहा कि आपको पथ भ्रष्ट कर दूं, लेकिन आपकी नाम निष्ठा से मेरा कलुषित हृदय भी पवित्र हो गया और मुझे अनन्त सुख मिल रहा है।
आप बताइए कि मेरे पास बहुत धन है उसका क्या करूं तो हरिदास ने कहा कि इसकी साधु सेवा कर दो। कथा के बाद भजन गायक जतिन विनोद अग्रवाल ने भजनों की वर्षा करते हुए समा बांध दिया। इस अवसर पर अग्रसेन भवन के प्रधान अंजनी कुमार खारियावाला, नोरंग राय गोयल, रामनिवास गोयल आदमपुरिया, रामनिवास कोहलीवाले, रमेश गोयल, ललित अग्रवाल, वीरचंद्र दास, भारत भूषण, रविकांत, विक्रम वालिया सहित अन्य सेवादार उपस्थित रहे। संस्था के सेवादार रमेश गोयल ने बताया कि 9 फरवरी तक चलने वाले कार्यक्रम में रोजाना सायंकाल 3 से 6 बजे तक गौरदास महाराज प्रवचन देंगे। सभी दिनों में रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक हरि नाम संकीर्तन होगा जिसमें रोजाना अलग-अलग भजन गायक भजनों की वर्षा करेंगे।
#
[ad_2]
सच्चे भक्त हरिदास ने वैश्या का उद्धार किया : गौरदास महाराज