{“_id”:”67a4f5ec3c1c3e519506960e”,”slug”:”villagers-warned-of-locking-the-water-house-if-drinking-water-problem-is-not-solved-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1001-131250-2025-02-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: ग्रामीणोंं ने पेयजल समस्या का समाधान न होने पर जलघर को ताला जड़ने की दी चेतावनी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गांव जावा में पेयजल की समस्या के लिए रोष प्रकट करते ग्रामीण।
चरखी दादरी । गांव जावा के ग्रामीणों ने पेयजल समस्या को लेकर नारेबाजी कर रोष जताया। प्रशासन से पेयजल समस्या का समाधान करवाने की मांग की।
Trending Videos
ग्रामीणों ने वीरवार को पेयजल समस्या के विरोध में नारेबाजी की। ग्रामीण कृष्ण यादव, विरेंद्र यादव, दलीप सिंह यादव, सज्जन सिंह, भगवान सिंह आदि ग्रामीणों ने बताया कि गांव की जनसंख्या लगभग 5 हजार है। पिछले काफी समय से ग्रामीणों को पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि गांव में जलघर को बने हुए काफी समय हो गया है। जलघर से बोरिंग के पानी की आपूर्ति की जाती है, जो पीने लायक नहीं है। इसके कारण ग्रामीण बीमार हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि कई बार अधिकारियों को समस्या के बारे में अवगत करवाया गया है। धरातल पर समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है।
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले काफी समय से जलघर में पानी फिल्टर खराब पड़े हैं। इस कारण ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि जलघर के पास कई घरों की बस्ती है। जलघर की चहारदीवारी भी नहीं है। इसके कारण हादसा होने का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि अगर जल्द पेयजल समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीण जलघर को ताला लगाकर रोड जाम करने पर मजबूर होंगे। इसलिए समय रहते पेयजल समस्या का समाधान किया जाए।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: ग्रामीणोंं ने पेयजल समस्या का समाधान न होने पर जलघर को ताला जड़ने की दी चेतावनी