in

सेंसेक्स 819 अंक की तेजी के साथ 79,705 पर बंद:निफ्टी में भी 250 अंक की बढ़त रही, ओला इलेक्ट्रिक 20% के अपर सर्किट पर बंद Business News & Hub

सेंसेक्स 819 अंक की तेजी के साथ 79,705 पर बंद:निफ्टी में भी 250 अंक की बढ़त रही, ओला इलेक्ट्रिक 20% के अपर सर्किट पर बंद Business News & Hub

[ad_1]

  • Hindi News
  • Business
  • Stock Market BSE Sensex NSE Nifty Updates । Ola Electric Mobility Share Listing

मुंबई2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी 9 अगस्त को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 819 अंक की तेजी के साथ 79,705 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं, निफ्टी में भी 250 अंक की बढ़त रही, ये 24,367 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में तेजी और 3 में गिरावट रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 45 में तेजी और 4 में गिरावट रही।

एशियाई बाजार में आज तेजी

  • रिलायंस, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और SBI ने बाजार को ऊपर खींचा। बाजार को बढ़ाने में सबसे ज्यादा रिलायंस का 146.56 प्वाइंट का कॉन्ट्रिब्यूशन रहा। जबकि, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति और सनफार्मा ने बाजार को नीचे खींचा।
  • एशियाई बाजार में आज तेजी देखने को मिली। जापान के निक्‍केई में 0.56% और हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग में 1.17% की तेजी रही। चीन का शंघाई कंपोजिट 0.27% गिरा और कोरिया के कोस्पी में 1.24% की तेजी रही।
  • फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने 8 अगस्त को ₹2,626.73 करोड़ के शेयर बेचे। इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) ने ₹577.30 करोड़ के शेयर खरीदे। यानी, विदेशी निवेशक अभी भी बिकवाली कर रहे हैं।
  • गुरुवार को अमेरिकी बाजार का डाओ जोंस 1.76% चढ़कर 39,446 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक भी 2.87% चढ़ा, ये 16,660 के स्तर पर बंद हुआ। S&P500 2.30% की गिरावट के साथ 5,319 के स्तर पर बंद हुआ।

ओला इलेक्ट्रिक 20% के अपर सर्किट पर बंद
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का शेयर स्टॉक एक्सचेंज पर फ्लैट लिस्ट हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी का शेयर इश्यू प्राइस ₹76 पर ही लिस्ट हुआ। वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर शेयर इश्यू प्राइस से 0.01% नीचे ₹75.99 पर लिस्ट हुआ।

हालांकि, दिनभर के कारोबार के बाद ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 20% के अपर सर्किट के साथ 91.20 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

सरस्वती साड़ी डिपो का IPO 12 अगस्त को ओपन होगा
सरस्वती साड़ी डिपो लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO 12 अगस्त को ओपन होगा। निवेशक 14 अगस्त तक इस IPO के लिए बिडिंग कर सकेंगे। 20 अगस्त को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।

इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹152-₹160 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 90 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹160 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,400 इन्वेस्ट करने होंगे।

कल बाजार में रही थी गिरावट
इससे पहले कल यानी 8 अगस्त को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 581 अंक की गिरावट के साथ 78,886 के स्तर पर बंद हुआ था।

वहीं निफ्टी में भी 180 अंक की गिरावट रही, ये 24,117 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में गिरावट और 6 में तेजी देखने को मिली थी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 41 में गिरावट और 9 में तेजी देखने को मिली थी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
सेंसेक्स 819 अंक की तेजी के साथ 79,705 पर बंद:निफ्टी में भी 250 अंक की बढ़त रही, ओला इलेक्ट्रिक 20% के अपर सर्किट पर बंद

Vinesh Phogat To Contest Elections: क्या अब चुनाव लडेंगी विनेश फोगाट? इस पार्टी ने दिया इलेक्शन लड़ने का ऑफर! Politics & News

काम की खबरः ट्रेन से गिरकर मौत पर पटना हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, मृतक के परिजन को 8 लाख मिलेंगे Politics & News

काम की खबरः ट्रेन से गिरकर मौत पर पटना हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, मृतक के परिजन को 8 लाख मिलेंगे Politics & News