{“_id”:”67a3a87533aa07fbda0c01f2″,”slug”:”punjab-man-arrested-with-2002-grams-of-heroin-case-registered-sirsa-news-c-128-1-slko1008-132691-2025-02-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: 20.02 ग्राम हेरोइन के साथ पंजाब का व्यक्ति गिरफ्तार, मामला दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Wed, 05 Feb 2025 11:35 PM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सिरसा। सीआईए डबवाली ने डबवाली क्षेत्र से 20.02 ग्राम हेरोइन सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जसवर्ण उर्फ नोनू निवासी किलियांवाली तहसील मलोट जिला मुक्तसर साहिब पंजाब के रूप में हुई है।
सीआईए प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि पुलिस टीम गश्त के दौरान कबीर चौक मंडी डबवाली से होते हुए रामबाग की तरफ जा रही थी। रामबाग के पास पहुंचे तो सामने किलियांवाली की तरफ से एक युवक आता दिखाई दिया। सामने से पुलिस को देखकर युवक घबराकर गया और वापस जाने लगा। पुलिस ने युवक को पकड़ कर तलाशी ली तो उससे हेरोइन बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया है।
सब इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि 16 जनवरी को उनकी टीम ने डबवाली से 10.54 ग्राम हेरोइन व 25 हजार रुपये सहित आरोपी पवन कुमार निवासी सिरसा को गिरफ्तार किया था। आरोपी पवन कुमार को जसवर्ण उर्फ नोनू ने ही हेरोइन बेची थी।
[ad_2]
Sirsa News: 20.02 ग्राम हेरोइन के साथ पंजाब का व्यक्ति गिरफ्तार, मामला दर्ज