[ad_1]
मुख्यमंत्री उड़नदस्ते व आरटीए की टीम ने मिलकर ओवरलोड डंपरों पर बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान आरटीए विभाग की टीम ने 19 ओवरलोड डंपरों की जांच की तो किसी के पास दस्तावेज पूरे नहीं मिले। आरटीए विभाग ने ओवरलोड डंपरों का चालान कर 18 लाख 37 हजार रुपये का जुर्माना करके जब्त कर लिया है। सभी डंपरों का चालान मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की नेतृत्व में आरटीए विभाग द्वारा अमल में लाई गई है।
दरअसल, विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि ओवरलोड डंपर हाईवे से गुजरते हैं। इनके चालक इन्हें काफी तेजी से चलाते हैं। इस पर संज्ञान लेते हुए प्रशासन की एक टीम का गठन किया गया था। इस दौरान एनएच-48 पर जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर से लेकर कसोला चौक तक नाकेबंदी की गई। फिर से डंपरों को एक-एक कर चेक किया गया। उसके बाद पाया कि 19 डंपर ओवरलोड हैं और किसी के पास दस्तावेज पूरे नहीं मिले। उसके बाद इन सभी डंपरों पर जुर्माना लगाया गया। आरटीए का कहना है कि जो नियम तोड़ेगा उन पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। साथ ही कहा है कि यातायात के नियमों का पालना बहुत जरूरी है।
[ad_2]
VIDEO : रेवाड़ी में 19 ओवरलोड डंपरों को किया जब्त, 18.37 लाख का लगाया जुर्माना