{“_id”:”67a3b0fd59498d097b0d01b4″,”slug”:”chanchal-in-poster-making-sanjay-first-in-chess-narnol-news-c-203-1-sroh1011-115014-2025-02-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: पोस्टर मेकिंग में चंचल, शतरंज में संजय प्रथम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो संख्या:52- प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को उत्साहवर्धन करते कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार–स – फोटो : राजकीय आईटीआई में आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल युवा।
महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि) में गणित दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Trending Videos
विश्वविद्यालय के गणित विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रंगोली, पोस्टर मेकिंग, प्रश्नोत्तरी, शतरंज, शाॅर्ट वीडियो तथा पीपीटी निर्माण प्रतियोगिताओं के माध्यम से गणित के प्रति विद्यार्थियों की रुचि बढ़ाने का प्रयास किया गया।
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में चंचल प्रथम, तुषार रंजन राणा द्वितीय व जिंगल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। रंगोली में पूजा साहू और देव स्मिता माझी प्रथम, अंजलि शाह व ज्योति द्वितीय और मुस्कान व वैशाली और काव्या व अंजलि तृतीय स्थान पर रहीं। शाॅर्ट वीडियो प्रतियोगिता में सूर्यांश प्रथम, प्रीति द्वितीय व पूजा साहू तृतीय स्थान पर रही। प्रश्नोत्तरी में कुणाल व मोहित चौहान प्रथम, मोनिका और अंकित दधीच द्वितीय तथा हितेंद्र व भूपेंद्र सिंह तृतीय रहे।
इसी क्रम में शतरंज प्रतियोगिता में संजय कुमावत प्रथम, पूर्वा जांगिड़ द्वितीय और पोलुदसु सुमंथा तृतीय स्थान रहे। विभिन्न प्रतियोगिता में विजेताओं को विश्वविद्यालय के शैक्षणिक अधिष्ठाता प्रो. संजीव कुमार द्वारा पुरस्कृत किया गया। कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने विभाग के इस प्रयास की सराहना की। कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों को विषय के व्यावहारिक पक्षों से अवगत कराने और विषय के प्रति रुचि पैदा करने में मददगार होते हैं।
कुलपति ने कहा कि गणित केवल एक विषय मात्र नहीं है बल्कि यह एक अध्ययन की ऐसी भाषा है जो विश्व को जोड़ने और विज्ञान व तकनीक के क्षेत्र में नवाचार के प्रचार-प्रसार में मददगार है। विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. एके यादव ने बताया कि दो दिवसीय इस कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के 126 विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: पोस्टर मेकिंग में चंचल, शतरंज में संजय प्रथम