in

Axis My India के पोल में भी दिल्ली में BJP सरकार! 7 सांसदों के क्षेत्र में कैसा है प्रदर्शन Politics & News

Axis My India के पोल में भी दिल्ली में BJP सरकार! 7 सांसदों के क्षेत्र में कैसा है प्रदर्शन Politics & News

[ad_1]

Delhi Election Exit Poll: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की वोटिंग होन के बाद एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार बनाती दिख रही है. अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को इस बार बड़ा झटका लग सकता है. आज गुरुवार (06 फरवरी, 2025) को एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल जारी हुआ है, उसमें भी बीजेपी को बहुमत मिलता दिखाया गया है.

दिल्ली की 7 लोकसभा क्षेत्रों के हिसाब से इस एग्जिट पर गौर करें तो बांसुरी स्वराज के साउथ दिल्ली (10 सीट्स) में  बीजेपी को 5, आप को 5, कांग्रेस को 0 और अन्य को भी 0 सीटें मिल सकती हैं. मनोज तिवारी के नार्थ ईस्ट दिल्ली (10 सीट्स) में बीजेपी को 6, आप को 4, कांग्रेस को 0 और अन्य को भी 0 सीट मिल सकती है. प्रवीण खंडेलवाल के चांदनी चौक (10 सीट्स) में बीजेपी को 7, आप को 3, कांग्रेस को 0 और अन्य को 0 सीट मिल सकती है. रामवीर सिंह बिधूड़ी के दक्षिण दिल्ली (10 सीट्स ) में बीजेपी को 7, आप को 3, कांग्रेस को 0 और अन्य को 0 सीट मिल सकती है.

कमलजीत सहरावत के वेस्ट दिल्ली में (10 सीट्स) बीजेपी को 8, आप को 2, कांग्रेस को 0 और अन्य को 0 सीट मिल सकती है. हर्ष मल्होत्रा के ईस्ट दिल्ली (10 सीट्स) में बीजेपी को 8, आप को 2, कांग्रेस को 0, अन्य को 0 और योगेंद्र चंदेलिया के नार्थ वेस्ट (10 सीट्स) में बीजेपी को 9, आप को 1, कांग्रेस को 0, अन्य को 0 सीट मिल सकती है.

बीजेपी जीत सकती है 45 से 55 सीटें

एक्सिस माई इंडिया के मुताबिक, बीजेपी को 48 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 45-55 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं, आप को 15-25 सीटें और 42 प्रतिशत वोट शेयर के साथ पीछे देखा जा रहा है. वहीं, कांग्रेस को 7 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 0-1 सीटें मिलने का अनुमान है. 

दो दशक बाद हो सकती है दिल्ली में बीजेपी की वापसी

एग्जिट पोल के नतीजों की अगर मानें तो 26 साल के बाद बीजेपी की वापसी हो सकती है और दिल्ली में आप के शासन का अंत होगा. आप और बीजेपी दोनों ने ही चुनावों से पहले मतदाताओं को लुभाने के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं घोषित कीं. हालांकि, बीजेपी ने भ्रष्टाचार, चुनावी वादों को पूरा न करने, यमुना की सफाई जैसे तमाम मुद्दों पर अरविंद केजरीवाल की पार्टी को इस चुनाव में घेरा था. 

ये भी पढ़ें: ‘मसाज, स्पा वाली कंपनियां एग्जिट पोल करेंगी तो…’, AAP सांसद संजय सिंह ने नतीजों को लेकर कर दी ये भविष्यवाणी

[ad_2]
Axis My India के पोल में भी दिल्ली में BJP सरकार! 7 सांसदों के क्षेत्र में कैसा है प्रदर्शन

कपिल शर्मा से लेकर रुपाली गांगुली तक, ये टीवी के सबसे अमीर एक्टर्स Latest Entertainment News

कपिल शर्मा से लेकर रुपाली गांगुली तक, ये टीवी के सबसे अमीर एक्टर्स Latest Entertainment News

Cyber Caller Tune से हो गए हैं परेशान! इस आसान तरीके से करें स्किप Today Tech News

Cyber Caller Tune से हो गए हैं परेशान! इस आसान तरीके से करें स्किप Today Tech News